आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में की तोड़फोड़


आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में की तोड़फोड़

लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा
 
kin create ruckus outside Dabok Hospital

उदयपुर 22 अगस्त 2024। शहर के डबोक थाना क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में युवक की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों और समाज के लोगों ने हंगामा कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने अस्पताल में भी जमकर तोड़फोड़ की,जिससे वहां लगे शीशे चकनाचूर हो गए।

दरअसल डबोक थाना क्षेत्र के तुलसीदास जी की सराय निवासी मोहनलाल गमेती की तबीयत खराब होने पर उसे डबोक के 'द डबोक अस्पताल' में भर्ती कराया गया था जहां पर गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई। मौत होने के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और उन्होंने लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया।

देखते-देखते बड़ी संख्या में समाज के लोग भी जमा हो गए और अस्पताल में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया जिससे वहां लगे शीशे भी चकनाचूर हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही डबोक थानाधिकारी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और लोगो से समझाइश की। 

वही मौके पर मावली के विधायक पुष्कर डांगी भी पहुंचे। परिजनों से काफी देर तक वार्ता हुई और आर्थिक सहायता प्रदान करने के बाद मामला शांत हुआ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub