पेपर लीक मामले में मंगलवार को एक और आरोपी पटवारी गिरफ्तार


पेपर लीक मामले में मंगलवार को एक और आरोपी पटवारी गिरफ्तार

गम्मा राम विश्नोई, 4 दिन रिमांड पर

 
arrest

उदयपुर के थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण और उसके एक साथी राजीव उपाध्याय की रिमांड अवधि के दौरान की गई पूछताछ के आधार पर आज मंगलवार को जालौर निवासी एक पटवारी को गिरफ्तार किया है।

एसपी विकास शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गम्मा राम बिश्नोई के रूप में हुई है और अभी तक की पूछताछ में गम्मा राम की यही भूमिका सामने आई है कि उसने बच्चों को इकट्ठा करने में सारण और उनके अन्य साथियों की मदद की थी। इसी आधार पर पटवारी को जालौर से गिरफ्तार कर उदयपुर पुलिस उदयपुर लेकर आई है और अब उनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि मास्टरमाइंड उपेंद्र सारण की गिरफ्तारी के बाद अब इस मामले में कड़ी से कड़ी जुड़ती जा रही है और पुलिस को और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि 24 फरवरी को एटीएस, एसओजी और उदयपुर की डीएसपी पुलिस की टीम ने पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण को बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था और उसको उदयपुर लाया गया था। 

पूछताछ के दौरान उसने कुछ और लोगों की के नाम पुलिस को बताए थे जिसके आधार पर पुलिस अभी तक दो और नए लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, भारत और उसके अन्य साथी राजीव उपाध्याय को पुलिस ने सोमवार को कोर्ट के समक्ष पेश किया था जहां से उनको  पुलिस कस्टडी रिमांड पर भेज दिया गया है। 

पुलिस कस्टडी में रिमांड के दौरान पुलिस उनसे गहनता से पूछताछ कर रही है और उसी पूछताछ के दौरान उन्होंने आज मंगलवार को अपने एक अन्य साथी मन्ना राम बिश्नोई जो कि जालौर में पटवारी है उसका नाम पुलिस को बताया है और पुलिस को यह भी बताया है कि उसने पूरे प्रकरण में स्टूडेंट्स को इकट्ठा करने में उनकी सहायता की थी।

 गौरतलब है कि दिसंबर महीने में उदयपुर पुलिस ने बस में बैठकर टीचर भर्ती परीक्षा के जनरल नॉलेज के पेपर सॉल्व करते हुए गिरफ्तार किया था और उसी रात को सुखेर थाना क्षेत्र के एक होटल से 10 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था। उनके कब्जे से जनरल नॉलेज का पेपर  भी बरामद किया था।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal