उदयपुर 9 जून 2023 । ज़िले के पुलिस थाना पहाडा के ड्राईवर के साथ मारपीट कर पुलिस जीप छीन ले जाने की घटना का एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मामले मे पुर्व मे गिरफ्तार मुख्य आरोपी मंशाराम का सगा भाई है । पुलिस ने आरोपी को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है। प्रकरण मे इस गैंग द्वारा खेरवाडा, डुंगरपुर में पूर्व की गई लूट व चोरी का खुलासा हुआ साथ ही इस गैंग द्वारा और भी वारदाते खुलने की संभावना है।
गौरतलब हैं की 31.मई की रात थानाधिकारी पहाडा सुनील चावला मय जाप्ता एंव सरकारी वाहन के थाना के सक्रिय अपराधी एवं हिस्ट्रीशीटर मंशाराम व गोंविद की तलाश के लिए उनके सरेरा बिचला फला ठिकाने पर दबिश देने पहुंचे जहाँ वाहन व चालक को पहाड़ी के नीचे रोड पर छोड़ कर पहाडी के उपर अपराधियो के ठिकाने पर पहुचे तभी पीछे से घात लगाये बैठे अपराधियो मंशाराम, गंगाराम, गोविन्द, आशीष, जोधा उर्फ टाईगर ने अपने अन्य साथियो के साथ पुलिस चालक पर जानलेवा हमला कर मारपीट कर पुलिस जीप छीन ले गये।
घटना की जानकारी थानाधिकारी को होने पर तुरन्त ही थानाधिकारी व जाप्ता द्वारा बदमाशो का पीछा किया जाने पर बदमाशों द्वारा पुलिस वाहन मे तोड फोड कर क्षतिग्रस्त कर घटनास्थल से 7–8 कि.मी. दुर गोडला गॉव के पास जंगल में छोड़कर फरार हो गये। जिसे पुलिस ने बरामद किया तथा घटना में घायल राकेश का मेडिकल मुआयना कराया गया।
घटनाक्रम के संबंध में पुलिस चालक राकेश कुमार द्वारा अपराधियों के खिलाफ दी गई रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 45 / 2023 धारा 143, 147, 148, 149, 332, 353,427,307,397, भा. द.स. व 3 पीडीपी एक्ट दर्ज कराया । उक्त घटना गंभीर प्रवृति की होने से पुलिस अधीक्षक उदयपुर के आदेशानुसार एंव अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के निर्देशन मे वृत्ताधिकारी डिप्टी एसपी ऋषभदेव के नेतृत्व मे थानाधिकारी पुलिस थाना पहाडा एवं वृत सर्कल के सभी थानाधिकारीयो की टीमो व जिला स्तर पर गठीत की गई।
टीम गठन द्वारा सुचना संकलन एवं तकनीकी जानकारी द्वारा आरोपीयों के संभावित ठिकानो पर दबिशे दी गई एवं त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण मे मुख्य आरोपी मंशाराम एवं फरारी के समय मुल्जिमानो को शरण देने वाले आरोपीयों सहीत 7 आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया।
मामले मे अन्य शेष आरोपीयों की तलाश जारी रखी गई, एवं पुलिस टीम द्वारा अहमदाबाद पहुंच आज शुक्रवार कों 9 जून को आरोपी जोधाराम उर्फ टाईगर पिता लक्ष्मण परमार उम्र 22 वर्ष निवासी सरेरा विसला फला पुलिस थाना पहाडा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
साथ ही इस मामले मे गिरफतार आरोपी मंशाराम, गोविंद एवं आशीष का पी.सी. रिमांड लिया जाकर गहन पुछताछ की गई जिस पर उक्त आरोपीयों द्वारा निम्न वारदाते करना स्वीकार किया।
मामले मे गिरफ्तार सभी आरोपीयों से गहन पुछताछ की जा रही है तथा और भी अन्य वारदातो का खुलासा होने की संभावना है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal