पार्किंग की बात पर कहासुनी, हिस्ट्रीशीटर ने की फायरिंग


पार्किंग की बात पर कहासुनी, हिस्ट्रीशीटर ने की फायरिंग

वार्ड 27 की पार्षद सोनिका जैन के पिता पेशे से वकील पूरणमल जैन पर हुई फायरिंग

 
bhinder firing
शहर के वकील पहुंचे विरोध के लिए थाना 

उदयपुर - शहर में गुंडागर्दी और छोटी छोटी बातों पर फायरिंग करना मानो आम बात हो गयी है।  फायरिंग का मामला शहर के भूपालपुरा निवासी वकील पूरणमल जैन के घर घटित हुआ।  पूरणमल जैन पेशे से वकील है।  पूरणमल जैन वार्ड नंबर 27 की पार्षद सोनिका जैन के पिता है।  

जानकारी के अनुसार पूरणमल जैन भूपालपूरा के निवासी है। इत्तेफाकन हिस्ट्रीशीटर सिल्वेस्टर का भी घर पूरणमल जैन के पास है। जब पूरणमल अपने घर मौजूद नहीं थे तभी हिस्ट्रीशीटर सिल्वेस्टर पूरणमल जैन के घर आया और पार्किंग की मामूली बात पर बहस बहस करने लगा।  बहस के दौरान हिस्ट्रीशीटर ने फायरिंग कर दी।

इस घटना पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष शर्मा ने कहा की इस तरह से हिस्ट्रीशीटर का स्थानीय क्षेत्रीय में खुले आम फायरिंग करना लोगो में अपना भय ज़माने के लिए किया है। ऐसे बदमाशों पर कार्यवाही करना जरुरी है।  इसके खिलाफ जान लेवा हमला करने के आरोप में एफआईआर दर्ज होनी चाहिए वरना  ऐसे बदमाशों को आपराधिक गतिविधिया करने में शय मिलती रहेगी। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal