उदयपुर 2 सितंबर 2022 । जहां एक तरफ उदयपुर पुलिस सोमवार को हुई डकैती की घटना का खुलासा करने के प्रयासों में लगी हुई है और विभिन्न पहलुओ से मामले के जाँच कर रही है तो वही गुरुवार हो हुई एसबीआई के एटीएम् बूथ में हुए लुट के प्रयास का 24 घंटों में खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे गए, जिसमे 4 व्यक्तियों द्वारा गैस कटर से एटीएम् मशीन को काटने का प्रयास कर उसे डेमेज करना और एटीएम् बूथ में लगे मोनिटर को चुराना और फिर पास की ज्वेलरी की दुकान में भी चोरी करना सामने आया।
एसपी विकास कुमार शर्मा द्वारा घटना में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने को लेकर विभिन्न टीमो का गठन किया गया, जिन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुंदन कावारिया और पुलिस उप अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के सुपरविजन काम करते हुए मामला का खुलासा करते हुए इस गिरोह का खुलासा किया।
कवारिया ने बताया की तीनो आरोपी 007 गोगुन्दा नाम से अपना एक व्हाट्सप्प ग्रुप चलाते थे जिसमे 40 से ज्यादा लोग जुड़े थे जिसमे ज्यादातर लोग सूरत और राजकोट की तरफ कारीगरी और रसोइये के काम किया करते थे। कोरोना काल के बाद काम नहीं होने और जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में उन्होंने YOUTUBE पर एटीएम् मशीन को काटने का तरीका सीखा।
1 सितम्बर को सायरा थानाक्षेत्र में स्थित एसबीआई की एक एटीएम् को निशाना बनाया लेकिन गैस कटर में गैस ख़तम हो जाने से उनका प्लान फ़ैल हो गया और उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। हालाँकि उसके बाद उन्होंने पास ही में बनी एक इमीटेशन ज्वेलरी की दुकान में से चांदी के कुछ कड़े और इमीटेशन ज्वेलरी चुराई और फरार हो गए।
कवारिया ने बताया की तीनो आरोपी जिनकी पहचान लालू गमेती (22) ,ललित गमेती (19) और प्रेम लाल गमेती (25) के रूप में हुई है। तीनो गोगुन्दा के रहने वाले हैं।
कवारिया ने बताया की अभी तक की पूछताछ में उन्होंने सायरा की घटना के अलावा मोटरसाइकल चोरी की वारदातें करना भी स्वीकार किया है। पुलिस द्वारा इनको न्यायालय में पेश कर पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया गया है और इनसे पूछताछ जारी है। पुलिस को इनसे चोरी की अन्य वारदातों के बारे में भी अहम् जानकारी मिलने की उम्मीद है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी मोटरसाइकल चोरी करते, और चोरी की गई मोटरसाइकल पर इलाके में मौजूद एटीएम् बूथ और ज्वेलरी की दुकानों की 4-5 दिन तक रेकी करते और फिर मौका देखकर रात को मोटरसाइकल पर आकर वारदात को अंजाम देते।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal