घर में घुस कर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफतार


घर में घुस कर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफतार

टीडी थाना पुलिस की कार्रवाई 

 
rapsit arrest

उदयपुर 11 दिसंबर 2023 ।  ज़िले की टीडी थाना पुलिस ने रात्रि के समय में घर में घुस कर दुष्कर्म करने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त से मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर भुवन भूषण यादव द्वारा दुष्कर्म के मामले को गम्भीर लेते हुये प्रियंका अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) उदयपुर एवं  रजत विश्नोई वृताधिकारी वृत गिर्वा के सुपरविजन मे  फैलीराम थानाधिकारी पुलिस थाना टीडी की टीम द्वारा तकनिकी सहयोग लेकर दुष्कर्म प्रकरण मे वांछित अभियुक्त सोमवार हरीश मीणा पिता अमरा मीणा उम्र 40 साल निवासी पडूना पुलिस थाना टीडी जिला उदयपुर (राजस्थान) को जावर से डिटेन कर बाद पूछताछ के गिरफतार किया। 

दरअसल 28.11.2023 को पीड़िता द्वारा रिर्पोट दी कि दिनांक 22.11.2023 को रात्रि के करीब 1 बजे के आस पास वह और उनकी सास शोच के लिए घर से बाहर निकली तो पीछे से हरीश पिता अमरा मीणा निवासी पडूणा भदावत फला कमरे में घुस गया खाट के नीचे छिप गया। जब वह शोच कर वापस आकर सौ गई तब हरीश मीणा खाट के नीचे से बाहर निकला और चाकू बता कर दुष्कर्म किया। सुबह पीड़िता हिम्म्त कर चिलाई तो उनकी ननद के आने पर हरीश मीणा कमरे से निकल कर भाग गया। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal