राहगीर से मारपीट कर लूट के प्रयास में गिरफ्तार


राहगीर से मारपीट कर लूट के प्रयास में गिरफ्तार

दो आरोपी गिरफ्तार

 
arest

उदयपुर 24 फरवरी 2025 । ज़िले के थाना बावलवाडा क्षेत्र में एक राहगीर के साथ मारपीट कर लूट का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, यह घटना 4 फरवरी 2025 को हुई थी, जब प्रार्थी मणीलाल पिता मगनलाल अपनी मोटरसाइकिल से नीलकंठ महादेव मंदिर में दर्शन करने गए थे। दर्शन के बाद जब वे घर लौट रहे थे, तभी जावली गांव के पास एक अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल रोककर लूट का प्रयास किया।  

पीड़ित के अनुसार, जब उन्होंने मोटरसाइकिल निकालने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उनके कंधे पर लाठी मार दी। किसी तरह बचते हुए उन्होंने मोटरसाइकिल दौड़ाई, लेकिन बदमाशों ने उनका पीछा किया। डर के कारण वे भाणदा गांव पहुंचे और एक दुकान के अंदर छिप गए, लेकिन बदमाश वहां भी पहुंच गए और दुकान के अंदर घुसकर उनकी बेरहमी से पिटाई की। हमलावरों ने उनके सिर, कंधे और घुटनों पर कई लाठी प्रहार किए, लेकिन हेलमेट पहने होने के कारण वे गंभीर चोटों से बच गए। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।  

घटना की रिपोर्ट मिलने पर पुलिस ने 126(2), 115(2), 3(5) बीएनएस में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाड़ा  अंजना सुखवाल, वृत्ताधिकारी ऋषभदेव राजीव राहर तथा थानाधिकारी बावलवाडा श्री गणपत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता और खुफिया जानकारी के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।  

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम चुन्नीलाल पिता कावाराम (निवासी भाटडिया, थाना पहाड़ा, जिला उदयपुर) और अपिन पिता रणछोड़ (निवासी सकलाल, थाना पहाड़ा, जिला उदयपुर) हैं। 

एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी थाना गोवर्धन विलास, जावर माइन्स और अन्य थानों के मामलों में भी वांछित हैं।  पुलिस आरोपियों के अन्य आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal