उदयपुर 3 फरवरी 2025। सुखेर थाना पुलिस ने सूने मकान में चोरी के एक साल पुराने मामले में वांछित मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह सफलता मिली।
प्रकरण में फरियादी दिनेश नलवाया निवासी न्यू केशवनगर, सुखेर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 21 जनवरी 2024 को वह अपनी पत्नी के साथ बड़ी सादड़ी गए थे। जब वे वापस लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था और सोने-चांदी के आभूषण, 10 लाख रुपये नगद व अन्य कीमती सामान चोरी हो चुका था। इस रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
इस मामले में पहले ही छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था, लेकिन मुख्य आरोपी उस्मान शाह लंबे समय से फरार था। पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा और नगर पश्चिम वृत्ताधिकारी कैलाश चंद्र के सुपरविजन में थानाधिकारी रवींद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तकनीकी विश्लेषण और मुखबिरों की सूचना के आधार पर उस्मान शाह (निवासी रूप नगर, भुवाणा, सुखेर; मूल निवासी काकलिया, भीलवाड़ा) को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले में आगे की जांच जारी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal