उदयपुर 3 दिसंबर 2024। किन्नरों के आपसी विवाद से संबंधित एक मामले में गोवर्धन विलास पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और एक बाल अपचारी को डिटेन किया है। इस कार्रवाई का नेतृत्व जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) गोपाल स्वरूप मेवाडा ने किया।
29 नवंबर 2024 को किन्नर भंवरी बाई निवासी 115 सालवी कॉलोनी किशनपोल ने गोवर्धन विलास थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि कुछ बदमाश सफेद रंग की कार में उनके घर पहुंचे और लट्ठ तथा सरियों से घर में खड़े वाहनों और अन्य संपत्तियों को तोड़फोड़ दी। इस घटना के बाद पुलिस ने प्रकरण संख्या 455/2024 के तहत धारा 189(2), 324(5), 333, 352 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।
पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की और एक बाल अपचारी को डिटेन किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राकेश गुर्जर निवासी गुर्जर मोहल्ला, रोनक राव निवासी 158 कस्बा गोवर्धन विलास, हरीश धाकड़ निवासी 47 गोविंद नगर सेक्टर 13, ताज मोहम्मद उर्फ शेरा निवासी कौमी एकता नगर अम्बामाता के रूप में की गई।
पुलिस की टीम ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal