geetanjali-udaipurtimes

जादू-टोना का झांसा देकर गहने ठगने वाला आरोपी गिरफ्तार

वल्लभनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

 | 

उदयपुर 10 जुलाई 2025। ज़िले के वल्लभनगर थाना क्षेत्र में जादू-टोना का झांसा देकर महिला से गहने ठगने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से महिला के सोने-चांदी के गहने भी बरामद कर लिए हैं। वहीं, वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को भी ज़ब्त कर लिया गया है।

थाना वल्लभनगर की प्रार्थिया गीता डांगी ने शिकायत में बताया कि करीब एक महीने से एक महिला और पुरुष मोटरसाइकिल से फेरी मांगने के बहाने आते थे। महिला ने अपना नाम लीला बताया और प्रार्थिया को बीस हजार रुपये देने के बहाने लाखों रुपये डबल करके देने का झांसा दिया। इसी बहाने उसने फोन पर बात कर उसे वल्लभनगर बुलाया और वहां से उसका तीन तोला सोने का बाजूबंद, ढाई तोला का नैकलैस और 300 ग्राम चांदी का कंदौरा लेकर फरार हो गई।

महिला ने पीड़िता का मोबाइल फोन भी ले लिया और कहा कि अगले दिन पैसा डबल करके दे देगी। जब पीड़िता को ठगी का अहसास हुआ, तो उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल और वृताधिकारी राजेन्द्र सिंह जैन के निर्देशन में थानाधिकारी दिनेश पाटीदार के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के क्षेत्र के करीब 50 सीसीटीवी कैमरे खंगाले और तकनीकी सहायता से जांच करते हुए आरोपी नैकनाथ जोगी तक पहुंचने में सफलता पाई।

सूचना मिली कि आरोपी नेकनाथ मेलड़ी माता मंदिर के पास डेरों में घूम रहा है और गहनों को बेचने की फिराक में है। पुलिस टीम ने तत्काल वहां पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान नेकनाथ के पायजामे की जेब से सोने का बाजूबंद और नैकलैस बरामद हुआ, जिसे पीड़िता ने मौके पर आकर पहचाना।

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल RJ12 BS 7540 को भी जब्त कर लिया है। आरोपी की पहचान नेकनाथ जोगी निवासी सादड़ी ज़िला पाली के रूप में हुई है, जो वर्तमान में मेलड़ी माता मंदिर के पीछे कालबेलियों के डेरों में अस्थाई रूप से रह रहा था।

पुलिस के अनुसार आरोपी और उसकी महिला साथी लोगों को रूपए और गहने डबल करने का झांसा देकर ठगी करते थे। इस मामले में आरोपी महिला लीला जोगी की तलाश जारी है। वल्लभनगर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal