प्रॉपर्टी व्यवसायी के अपहरण व एक करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में इनामी बदमाश गिरफ्तार


प्रॉपर्टी व्यवसायी के अपहरण व एक करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में इनामी बदमाश गिरफ्तार

मामले में पहले ही कुख्यात हिस्ट्रीशीटर इमरान कुंजड़ा समेत पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है

 
arrest

उदयपुर 25 जून 2025 । शहर के सविना थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी व्यवसायी के अपहरण और एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पहले ही कुख्यात हिस्ट्रीशीटर इमरान कुंजड़ा समेत पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

थाना सविना में दर्ज प्रकरण संख्या 588/2024 बीएनएस की धारा 140(2), 61(2) के तहत केस दर्ज है। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर इस मामले की गंभीरता को देखते हुए फरार आरोपियों की तलाश तेज की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा और वृत्ताधिकारी नगर पूर्व छगन पुरोहित के सुपरविजन में थाना सविना के थानाधिकारी राव अजय सिंह व उनकी टीम ने तकनीकी सहायता और गुप्त सूचना के आधार पर इनामी अभियुक्त तोसिफ अली सैयद उर्फ राजा चोर को गिरफ्तार किया।

तोसिफ अली सैयद निवासी यूआईटी कॉलोनी, सेक्टर-12, सविना थाना क्षेत्र, वारदात के बाद से लगातार ठिकाने बदल कर फरारी काट रहा था। इस पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित था।

गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पूर्व में हत्या के प्रयास, मारपीट और अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर मामलों में कुल 10 केस दर्ज हैं, जिससे वह एक शातिर अपराधी माना जा रहा है।

घटना के तौर-तरीके के अनुसार आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रार्थी का अपहरण किया और उसे जान से मारने की धमकी देते हुए एक करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की थी। पुलिस द्वारा मामले में आगे की जांच जारी है।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal