आईफोन के डुप्लीकेट मोबाइल उपकरण व एसेसरीज बेचते 4 दुकानदार गिरफ्तार


आईफोन के डुप्लीकेट मोबाइल उपकरण व एसेसरीज बेचते 4 दुकानदार गिरफ्तार

भारी मात्रा में एप्पल कंपनी के डुप्लीकेट मोबाईल उपकरण और एसेसरीज बरामद की गई 

 
mobile accessories

उदयपुर 11 जनवरी 2023 । शहर की भुपालपुरा थाना पुलिस ने एप्पल कंपनी के डुप्लीकेट मोबाईल उपकरण और एसेसरीज बेचते हुए चार दुकानदारों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पाट्र्स बरामद किए है।

थानाधिकारी हनवंतसिंह ने बताया कि एप्पल कम्पनी की तरफ से अधिकृत प्रतिनिधि संदीप तंवर व संजय शर्मा ने सूचना दी कि क्षेत्र में कई दुकानों पर अवैध रूप से एप्पल कंपनी के डुप्लीकेट मोबाईल उपकरण और एसेसरीज बेची जा रही है। 

सूचना पर थानाधिकारी के नेतृत्व में एसआई मानसिंह, हैड कांस्टेबल ईश्वर लाल, कमलेन्द्र सिंह, कांस्टेबल राजेन्द्र प्रसाद, भंवरलाल, आसुराम, दिनेश, विरेन्द्र सिंह, युवराज, रघुवीर, लोचन की टीम ने भुपालपुरा में सिंधु भवन के सामने एक्जोटिक मोबाईल जोन दुकान को चैक किया तो दुकान संचालक समीर पुत्र लक्ष्मण कुमार निवासी भुपालपुरा मेन रोड़ सिंधु भवन के सामने भूपालपुरा की दुकान से एप्पल कम्पनी के लोगो लगे आईफोन मोबाइल के 11 नकली ईअरपोड्स, 6 नकली चार्जिंग यूएसबी केबल, 8 नकली एडेप्टर यूएसबी सी प्लस, 51 नकली मोबाइल बैक कवर कुल 76 मोबाइल उपकरण व एसेसरीज मिली। 

इसी तरह कनेक्ट रिस्टोर पोईंट अशोक नगर रोड़ न. 11 को चैक किया तो इस दुकान संचालक रवि पुत्र राजकुमार निवासी सदर बाजार धरियावाद प्रतापगढ हाल टेक्नोक्राफ्ट सोसायटी साईफन अम्बामाता की इस दुकान से एप्पल कम्पनी के लोगो लगे हुए 61 नकली आईफोन बैटरी, 18 नकली चार्जिंग यूएसबी केबल, 10 नकली एडेप्टर यूएसबी, 6 नकली फ्रंट पैनल, 323 नकली मोबाइल बैक कवर, 166 नकली चार्जिंग कनेक्टर, 24 नकली बैक व फ्रंट कैमरा, 5 नकली ईअरफोन, 20 नकली टच सेंसर कुल 633 मोबाईल एसेसरीज व उपकरण मिले। 

इसी तरह मोबाईल किंग मोबाईल पार्ट्स एण्ड एसेसरिज अशोक नगर रोड़ न. 11 को चैक किया तो दुकान संचालक नीलेश पुत्र दौलत राम निवासी कृष्ण विहार केशव नगर उदयपुर की दुकान से एप्पल कम्पनी के लोगो लगे आईफोन मोबाइल के 12 नकली मोबाइल टच पेनल, 19 नकली बैक कैमरा, 3 नकली टच सेन्सर, 19 चार्जिंग कनेक्टर कुल 53 मोबाइल उपकरण व एसेसरीज मिली। 

इसी तरह सलेक्शन मोबाईल एसेसरिज कम्यूनिटी हॉल रोड़ शक्तिनगर उदयपुर को चैक किया तो दुकान संचालक करण पुत्र किशोर कुमार निवासी आई रोड़ भुपालपुरा की दुकान से एप्पल कम्पनी के लोगो लगे आईफोन मोबाइल के 276 नकली मोबाइल बैक कवर, 2 चार्जिंग एडेप्टर, 5 चार्जिंग केबल कुल 283 मोबाईल उपकरण व एसेसरीज जब्त किए। पुलिस टीम ने सभी दुकान संचालको को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal