18 लाख की ठगी के मामले में उदयपुर का युवक गिरफ्तार
आरोपी के खिलाफ विभिन्न राज्यों में ऑनलाइन धोखाधड़ी के 59 शिकायतें व 23 मुकदमे दर्ज हैं
उदयपुर 19 जुलाई 2025। क्रिप्टो करेंसी में निवेश में मोटे मुनाफे का लालच देकर 18 लाख रुपए की ठगी के मामले में अलवर गेट थाना पुलिस ने उदयपुर के डबोक के एक आरोपी को अंतरराज्यीय साइबर क्राइम मामले में गिरफ्तार किया है।
आरोपी उदयपुर डबोक निवासी कमलेश सेन के खिलाफ विभिन्न राज्यों में ऑनलाइन धोखाधड़ी के 59 शिकायतें व 23 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी के खाते में करीब 1 करोड़ 49 लाख रुपए के लेनदेन की पुष्टि होना सामने आया है।
थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह जाखड़ के अनुसार आरोपी अंतरराज्यीय गिरोह के नेटवर्क से जुड़ा हुआ है, उसके बयान के आधार पर गिरोह का नेटवर्क खंगाला जा रहा है। पुलिस के अनुसार बिहारीगंज शिवनगर निवासी अर्चित मिश्रा ने 20 जुलाई 2023 को इस मामले की शिकायत दर्ज कराई थी।
मिश्रा ने बताया कि उन्हें वॉट्सएप मैसेज मिला था। मैसेज भेजने वाले ने यह दावा किया था कि वह प्राइवेटकंपनी के लिए काम करता है। मैसेज में ऑफर दिया कि यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने पर 20 से 50 रुपए प्रति सब सब्सक्राइब के उन्हें प्राप्त होंगे। अर्चित द्वारा चार यू-ट्यूब चैनल सब्सक्राइब करने पर 200 रुपए बतौर कमीशन उसके खाते में आरोपी ने जमा कराए गए। इसके बाद आरोपी ने अर्चित को ऑनलाइन क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग वेबसाइट में निवेश करने का प्लान बताकर एक वेबसाइट पर क्लिक करने के लिए कहा गया।
क्लिक करने पर अर्चित को पहले 1300, दूसरी बार 5000और तीसरी बार में 1000 रुपए निवेश करने को कहा गया। अर्चित ने यह राशि ऑनलाइन भुगतान की तो उसके खाते में 8300 हजार रुपए आरोपी ने जमा किए। इसके बाद अर्चित का विश्वास आरोपी पर हो गया था। उसने करीब 18 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन आरोपी के कहने पर किया था। बाद में फ्रॉड का शिकार होने का पता चला। प्रकरण में अलवर गेट थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह जाखड़ के नेतृत्व में टीम ने आरोपी उदयपुर डबोक निवासी कमलेश सेन पुत्र नंदकिशोर सैन की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
