तलवार से जानलेवा हमला करने में 2 आरोपी गिरफ्तार


तलवार से जानलेवा हमला करने में 2 आरोपी गिरफ्तार

कमलेश पुत्र डालचंद कालबेलिया व रणजीत पुत्र रमेश कालबेलिया निवासी इन्द्रा कॉलोनी गोवर्धनविलास को गिरफ्तार किया
 
arrest

उदयपुर शहर की गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने कार खड़ी करने के विवाद पर अपने ही रिश्ते में साला लगने वाले युवक पर तलवार से हमला करने में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी संजीव स्वामी ने बताया कि किशन पुत्र टाटा कालबेलिया निवासी इन्द्रा कॉलोनी ने मामला दर्ज करवाया कि उसका भाई अनिल कालबेलिया किसी काम से क्षेत्र में ही जा रहा था। इस दौरान आरोपी कमलेश पुत्र डालू कालबेलिया, अमरा पुत्र डालू कालबेलिया, आकाश पुत्र बाबूलाल कालबेलिया, अजय उर्फ बक्का पुत्र भाया कालबेलिया, रोशन पुत्र बाबूलाल कालबेलिया, रणजीत पुत्र रमेश कालबेलिया निवासी इन्द्रा कॉलोनी ने उसके भाई को रोका और उस पर तलवार से हमला कर घायल कर दिया। जिससे उसके जबड़े पर चोट आई। 

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच में सामने आया कि आरोपी अनिल कालबेलिया जहां पर अपनी कार खड़ी करता है वहां पर कार खड़ी करने से उसे मना किया था, इसी विवाद को लेकर तलवार से हमला किया। मामला दर्ज कर थानाधिकारी के नेतृत्व में एएसआई भगवतीलाल, हैड कांस्टेबल गणेश सिंह, कांस्टेबल दिनेश सिंह, कमलेश कुमार की टीम ने कमलेश पुत्र डालचंद कालबेलिया व रणजीत पुत्र रमेश कालबेलिया निवासी इन्द्रा कॉलोनी गोवर्धनविलास को गिरफ्तार किया। 

आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार रणजीत कालबेलिया पर गोवर्धनविलास थाने में लूट व नकबजनी 2 प्रकरण दर्ज है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal