उदयपुर 21 सितंबर 2022। गत 4 सितंबर को जयंत कोठारी एवं चर्चित जैन के साथ हुई लूट और मारपीट की घटना के मुख्य आरोपी रणजीत सिंह उर्फ़ टाइगर निवासी छातरडी झाड़ोल को गिरफ्तार कर लिया है।
रणजीत उर्फ़ टाइगर ने अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर जयंत कोठारी एवं चर्चित जैन के साथ मारपीट कर सोने की 20 ग्राम की चैन और दो हज़ार रूपये नकद और उसके साथी की जेब से 1500 रूपये लूट लिए थे।
उक्त मामले में पुलिस में पूर्व में अन्य आरोपी प्रवीण सिंह निवासी झाड़ोल को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट झाड़ोल के समक्ष पेश किया जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चूका है।
उल्लेखनीय है की 4 सितंबर को मादड़ा रोड चौकड़ी पर बीच रास्ते में वैगन आर गाड़ी को आड़ी लगाकर जयंत और चर्चित के साथ मारपीट कर लूटपाट की गयी थी जिसके चलते ओगणा थाना में मामला दर्ज करवाया था।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal