79,000 रूपये के नकली नोट के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

79,000 रूपये के नकली नोट के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

बांसवाडा पुलिस द्वारा की गई इस वर्ष की बड़ी कार्यवाही

 
arrest with fake currency

उदयपुर 6 अगस्त 2022 । संभाग के बांसवाड़ा जिला पुलिस ने विद्युत नगर आवासीय कॉलोनी में सरकारी क्वार्टर की तलाशी लेकर 79,000 रूपये नकली नोट क्वार्टर के कमरे में रखे बेड के अन्दर रखे बेग से बरामद कर क्वार्टर में रहने वाले एवीवीएनएल बांसवाडा में कार्यरत अकाउण्टेंट अमित कुमार मीणा निवासी रींगसपुरा थाना नांदोती करोली और उसके साथी विजय सिंह मीणा निवासी सायपुर थाना महवा जिला दौसा, रजनेश कुमार मीणा पिता बलवीर मीणा निवासी बोल थाना टोडाभीम जिला करोली  और रोहिताश मीणा निवासी बहनोली जिला सवाईमाधोपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जेशुदा कार हुण्डई वरना जब्त की गई हैं।

जब्तशुदा नकली नोट काले बेग में एक पुराने अखबार में लपेटे हुए थे। अखबार में 100 एवं 200 रूपये के नोटो के बंडल होना पाये गये। 100 रूपये के कुल 7 बण्डल एवं 200 रूपये का एक बण्डल होना पाया। इन पाये गये रूपयों को बारिकी से देखा तो 100 रूपये के सभी नोट केवल एक ही सीरीज 1FK 142404 के हूबहू असली 100 रू. जैसे कुल 337 नोट एवं 100 रूपये के ही एक अन्य सीरीज 3NS 608323 के हूबहू असली 100 रू. जैसे 265 नोट तथा 200 रूपये के एक ही सीरीज 3SQ 515025 के हूबहू असली 200 रूपये की नोट के जैसे कुल 94 नोट होना पाया गया। इस प्रकार कुल 79,000 रूपये नकली भारतीय मुद्रा होना पाया गया। 

इन नकली रूपयों के बारे में क्वार्टर मालिक अमित कुमार से पूछा गया तो इन नोटों को रजनेश कुमार मीणा द्वारा लाना बताया तथा इन रूपयो को सोमवार  को रोहिताश की कार में विजय, रजनेश एवं रोहिताश के साथ अमित कुमार मीणा द्वारा लाना बताया गया। 

प्रारंभिक पूछताछ में उक्त नकली नोट रजनीश द्वारा 15 दिन पूर्व दिल्ली में धोलाकुआं के पास बिहार निवासी एक व्यक्ति से मजदूरी करते समय प्राप्त करना बताता हैं। नकली नोट कहां से आये, इस संबंध में विस्तृत एवं गहन अनुसंधान जारी हैं। अभियुक्तों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर अग्रिम अनुसंधान होगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal