उदयपुर के धानमंडी क्षेत्र में आगजनी और हमले के चलते शुक्रवार को संबंधित बाज़ार बंद


उदयपुर के धानमंडी क्षेत्र में आगजनी और हमले  के चलते शुक्रवार को संबंधित बाज़ार बंद

सूत्रों से मिली खबर के अनुसार एक मामूली बात पर 6-7 हथियार बंद युवकों ने एक सब्ज़ी वाले पर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल होने पर पीड़ित को अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां वो अब खतरे से बाहर है।

 
Armed attack and arson in Udaipur. Fear of communal tensions leads police to deploy armed policemen from 8 stations in the area. dhanmandi will remain closed on friday 16 may in protest against incident. one arressted. the victim is seriously injured but out of danger.

Udaipur, May 16, 2025: उदयपुर शहर के धान मंडी थाना क्षेत्र में आने वाले तीज के चौक स्थति संतोषी माता के मंदिर के ठीक सामने, माहेश्वरी धर्मशाला के बाहर सब्ज़ी का व्यवसाय करने वाले युवक सतबीर व उनके पिता पर कुछ  हथियार बंद युवकों ने हमला कर दिया। 

हादसा गुरुवार मई 15 की शाम 8 बजे का है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि देर शाम 8 बजे दो युवक दुकान पर सब्ज़ी खरीदने आए थे व किसी मामूली बात को लेकर कहां-सुनी हो गई। उसके बाद सब्ज़ी खरीदने आए युवक मौके पर पत्थर फेंक कर फरार हो गए। संबंधित घटनाक्रम के बाद सब्ज़ी विक्रेता सतबीर और उनके पुत्र ने थाने पहुंचकर मामला भी दर्ज करवाया और कुछ ही देर बाद करीब आधा दर्जन हथियार बंद युवकों का गुठ वापस उनके ठेले पर आया और मौके पर खड़े सतबीर के ऊपर प्राण घातक हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। वहाँ मौजूद लोगो ने तुरंत कार्यवाही करते हुए घायल सतबीर को महाराणा भोपाल चिकित्सालय की आपातकालीन इकाई में भर्ती करवाया। 

संबंधित क्षेत्र में माहौल गरमा गया और इस बात को लेकर गंभीर माहौल के चलते लोगों में आक्रोश पैदा हो गया और संतोषी माता मंदिर के पीछे स्थित सब्जी मंडी में आग लगा दी।  घटनाक्रम के साथ ही संबंधित थाना पुलिस मौके पर शांति व्यवस्था बहाल करने में लगी और लोगों को समझाने का प्रयास किया।

Arson in Udaipur following armed attack on vegetable vendor in dhanmandi udaipuir, police deployed in area

घटना की गंभीरता को देखते हुए ज़िला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के साथ ही 8 थानों से भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया। कई धार्मिक संगठन के साथ ही सामाजिक संगठन के लोग भी मौके पर पहुंच गए थे। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग भी मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया गया।

देर रात मिली खबर के अनुसार वहाँ मौजूद लोगों ने पुलिस से आरोपियों की तुरंत गिरफ़्तारी की मांग की है। ऐसे में पुलिस से मिली खबर के अनुसार, एक आरोपी को डिटैन भी किया गया है। आज शुक्रवार मई 16, धान मंडी के व्यापारियों ने विरोध जताने के प्रयास में इस क्षेत्र के बाज़ार को बंद रखने को घोषणा की है। पुलिस ने सांप्रदायिक तनाव की आशंका को देखते हुए, इलाके में 8 थानों के टीम तैनात कर दी है और आरोपियों की धरपकड़ करने शहर भर में गश्त बढ़ा दी है।

Arson in Udaipur following armed attack on vegetable vendor in dhanmandi udaipuir, police deployed in area

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal