उदयपुर 14 अप्रैल 2025 । सुखेर थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी स्थित अरावली हाइट्स सोसायटी के निवासी द्वारा सोसायटी में कार्यरत सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार मनोहरपुरा बड़गांव निवासी 70 वर्षीय गार्ड कस्तूर चंद जैन ने रावली हाइट्स सोसायटी के निवासी प्रीतम मेहता के खिलाफ सुखेर थाने में मामला दर्ज करवाया है।
रिपोर्ट के अनुसार 10 अप्रैल को रात करीब साढ़े नौ बजे प्रीतम मेहता का एक पार्सल आया था। गार्ड ने पार्सल डिलीवरी करने वाले को फ्लैट में ऊपर जाने से मना कर दिया। इस पर पारसल लेने प्रीतम मेहता को नीचे आना पड़ा। कुछ समय बाद जब गार्ड कस्तूरचंद जैन गेट से गार्ड ऑफिस की तरफ जा रहे थे तब प्रीतम मेहता ने गार्ड के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। साथ ही प्रीतम मेहता ने गार्ड को यह भी धमकी दी की यदि वह फिर नौकरी पर आये तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। पूरी घटना सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
पीड़ित गार्ड ने आशंका जताई है की प्रीतम मेहता भविष्य में उनके साथ कोई गंभीर घटना अंजाम दे सकते है। फ़िलहाल सुखेर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अरावली हाइट्स सोसायटी में रहने वाले अन्य निवासी न सिर्फ गार्ड के साथ खड़े है बल्कि प्रीतम मेहता के खिलाफ शांति भंग और सुरक्षा में बाधा पहुँचाने की रिपोर्ट भी थाने में दी है। सोसायटी के अन्य निवासियों ने आरोप लगाया की प्रीतम मेहता पिछले लंबे समय से सोसायटी आवश्यक निर्धारित चार्ज जमा नहीं करवा रहे है। प्रीतम मेहता द्वारा सोसायटी के निर्धारित चार्ज जमा नहीं करवाने पर सोसायटी द्वारा बैठक कर कुछ सुविधाए विड्रो करने का फैसला लेकर गार्ड को निर्देशित किया था।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal