उदयपुर, 24 दिसम्बर 2024: जावरमाइंस थाना पुलिस ने उदयपुर - सलूम्बर हाइवे पे राहगीरों पर जानलेवा हमला करने के आरोप में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया और जहाँ से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। इसके अलावा 2 बाल अपचारियों को भी गिरफ्तार कर बाल संप्रेषण गृह भेजा गया।
यह घटना 13 दिसम्बर को रात के समय डाया बांध के पास हुई। प्रार्थी गिरीश और उनका भाई संतोष अपनी मोटरसाइकिल से उदयपुर से कुण्डा लौट रहे थे। वे डाया बांध के पास मोटरसाइकिल रोककर पेशाब करने के लिए रुके थे, तभी अचानक 8-10 युवक वहां पहुंचे और उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने लात-घूंसों, लाठी और चाकू से हमला किया, जिससे संतोष को तीन जगह चाकू लगे और वे गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावरों ने उनके मोबाइल और बैग लूट लिए और फरार हो गए।
घटना के बाद दोनों ने अपनी जान बचाने के लिए पास के वाटर बॉक्स की तरफ भागकर किसी तरह से अपनी जान बचाई और फिर निजी वाहन से अस्पताल पहुंचे। वहां से संतोष को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर के MB अस्पताल के ट्रोमा वार्ड में रेफर कर दिया गया।
जावर माईन्स पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए दो अलग-अलग टीमों का गठन किया। पुलिस ने जांच के दौरान यह पता लगाया कि आरोपी युवा शराब पार्टी करते थे और राहगीरों को परेशान कर उनसे पैसे लूटते थे। पुलिस ने मुखबिरों की सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में प्रदीप उर्फ प्रताप (23), प्रहलाद (19), प्रकाश उर्फ माईकल (20), दिनेश (22), राकेश (19), मनीष (18), दिनेश मीणा (23), वीरेंद्र उर्फ वीरू (22) और कमल (18) शामिल हैं। इसके अलावा दो बाल अपचारियों को भी गिरफ्तार कर बाल संप्रेषण गृह भेजा गया।
आरोपियों ने पुलिस के सामने यह स्वीकार किया कि वे शराब पार्टी के लिए पैसे की कमी होने के कारण राहगीरों को लूटने का इरादा रखते थे और इसी कारण उन्होंने इस हमले को अंजाम दिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal