उदयपुर 4 सितंबर 2024। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक गंभीर घटना घटित हुई, जिसमें एक व्यक्ति पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है।
पीड़ित की पत्नी परवीन ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके पति सैयद जावेद और वह रात करीब 12 बजे पारस चौराहे पर रिलायंस मॉल के बाहर पहुंचे थे, तभी एक समूह ने सैयद जावेद पर हमला कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सत्तू और नीरज सहित लगभग 8-10 लोग सैयद जावेद के साथ मारपीट और चाकू से हमला कर रहे थे। इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई शुरू की।
थाना सूरजपोल के थानाधिकारी रतन सिंह चौहान के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसने तकनीकी और आसूचना सहायता का उपयोग कर सभी आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपीयों में सत्यपाल सिंह सारंगदेवोत, नीरज मीणा, गेवीन राजू उर्फ ऋषि, शैलेन्द्र सिंह, चिराग योगी उर्फ लड्डू, अक्षय लौहार, कमलेन्द्र सिंह गहलोत और दिग्गविजय सिंह उर्फ टोनी शामिल हैं। इन अभियुक्तों के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि सैयद जावेद और गिरफ्तार आरोपियों के बीच नशीले पदार्थ एमडी के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था। आरोपियों ने सैयद जावेद पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। सैयद जावेद पर पूर्व में भी गोगुन्दा थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज था और वह फरार चल रहा था।
सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस ने आगे की जांच जारी रखी है। इस मामले के खुलासे से इलाके में सुरक्षा की स्थिति को लेकर नई चर्चाएँ शुरू हो गई हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal