कोरोना प्रभावितों को दान करते समय रखे विशेष ध्यान - Beware of Cyber Crime

कोरोना प्रभावितों को दान करते समय रखे विशेष ध्यान - Beware of Cyber Crime

साइबर ठग भोले-भाले लोगों को लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ते, और इस बार वे पीएम केयर्स फंड द्वारा लोगो को बुद्धू बनाकर उनके पैसे लूट रहे है|
 
कोरोना प्रभावितों को दान करते समय रखे विशेष ध्यान - Beware of Cyber Crime
पीएम रिलीफ फंड की बनाई फ़र्ज़ी यूपीआई आईडी और वेबसाइट्स
आर.रोचिन चंद्रा & मंजू मांडोत

पिछले महीने कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की

तभी एक हफ्ते बाद कोरोना वायरस की महामारी से उत्पन्न हुई चिंताजनक हालात में प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता से आर्थिक सहयोग देने की अपील की और इसके लिए प्राइम मिनिस्टर सिटीजन असिस्टेंस एंड रिलीफ इन इमरजेंसी सिचुएशन फंड (पीएम केयर्स फंडका गठन किया

उल्लेखनीय है की यह फंड कोरोना वायरस और इसके समान किसी अन्य आपात और संकट की स्थिति से निपटने में आर्थिक रूप से मददगार प्राप्त करने के लिए बनाया गया हैऔर साथ ही ट्रस्ट की बैंक डिटेल्स भी जारी कर दी गई है, जिसमे भीम एप के जरिये भी मदद भेजी जा सकती है जहाँ इस फंड में अब तक 6500 करोड़ रूपये से ज्यादा इकट्ठे हो चुके हैऔर देश की मदद के लिए कई बड़े बड़े उद्योगपति और सेलिब्रिटी सामने  रहे हैवहीँ कुछ शातिर लोग (साइबर ठगइस मौके का फायदा उठाकर लोगो की जेब साफ़ करना चाहते है

पीएम रिलीफ फंड की बनाई फ़र्ज़ी यूपीआई आईडी और वेबसाइट्स

ठगों ने इस फंड की यूपीआई आईडी से मिलती झूलती आईडी बनाकर धोखा-धड़ी शुरू कर दी है और फ्रॉड डोनेशन प्राप्त करने के लिए लोगो को ईमेल एवं व्हाट्सप्प द्वारा फर्जी लिंक्स भेज रहे है| जैसे, प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए जो UPI ID है वो PMCARES@SBI है, यानी की पीएमकेयर्स@एसबीआई जबकि फर्जी अकाउंट PMCARE@SBI यानी पीएमकेयर@एसबीआई है दोनों आईडी में सिर्फ 'एस' का फर्क है इसके अलावा पुलिस ने कई नकली UPI IDs को ट्रेस किया है, जो pmcares@pnb, pmcares@hdfcbank, pmcare@yesbank, pmcare@ybl, pmcare@upi, pmcaree@sbi and pmcares@icici के नाम से है हालाँकि स्टेट बैंक और महाराष्ट्र साइबर पुलिस के अधिकारी ऐसी फर्जी IDs को डिसएबल करने की कोशिश कर रही है, लेकिन एक जैसे दिखने की वजह से ये IDs किसी को भी बुद्धू बना सकती है, और आपका पैसा असली फंड में ट्रांसफर करने की बजाय ठगों के बैंक खाते में भेज सकती है

सिर्फ यही नहीं, प्रधानमंत्री केयर्स फंड के नाम से कई फर्जी वेबसाइट्स भी बन चुकी है जिन्हे ब्लॉक करने की प्रक्रिया इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) द्वारा शुरू हो चुकी है| आम तौर पे इन वेबसाइट्स  के लिंक्स आम जन को ईमेल के जरिये भेजे जाते है और इन वेबसाइट्स के फीचर्स हूबहू भारत सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट्स की तरह ही दीखते है| लेकिन असल में ये एक फिशिंग पेज होता है, जोकि छल द्वारा डोनर्स से उनकी बैंकिंग क्रिडेंशिअल ले लेता है और फिर इस इनफार्मेशन के जरिये साइबर ठग उनके पैसे चोरी कर लेते  है| इसके अलावा ये भी देखा गया है की ठगों द्वारा भेजा वेबलिंक यूजर के डिवाइस को करप्ट (लॉक) कर देता है और एन्क्रिप्शन लिफ्ट (अनलॉक) करने के बदले मोटी फिरौती मांगता है| इसे साइबर क्राइम जगत में रैनसम मालवेयर भी कहते है|

ऑनलाइन ठगी का शिकार बनने से कैसे बचें

अक्सर फर्जी Id में किसी न किसी तरह का एरर होता है, इसलिए दान करने से पहले Id की स्पेलिंग चेक करना न भूले| किसी भी तरह की पेमेंट रिकवेस्ट को नज़र अंदाज़ करें| अगर आपके यूपीआई एप में  किसी भी अनजान नंबर द्वारा पेमेंट रिकवेस्ट आये, तो उन्हें तुरंत ब्लॉक करदें| नागरिक और संगठन केवल pmindia.gov.in वेबसाइट पर जाकर ही दान करें| दान करने से पहले खाते का नाम (जोकि PM CARES होना चाहिए) और यूपीआई (जोकि PMCARES@SBI होना चाहिए) चेक कर लेवे और फिर ही डोनेशन टैब पर क्लिक करे| ये पेज आपको SBI बैंक के वेबपेज पर ले जायेगा, जहाँ 'प्रोसीड' पर क्लिक करने पर आपसे डोनेशन फॉर्म एवं राशि भरने की मांग की जाएगी, जिसके पश्चात् ‘सबमिट’ बटन दबा कर आप अपना डोनेशन कन्फर्म कर सकते है| इसके अलावा डोनर्स QR Code को स्कैन करके भीम यूपीआई के द्वारा भी दान कर सकते है|

आर.रोचिन चंद्रा एक अपराध विशेषज्ञ है और पुलिस एजेन्सीज़ के साथ कंसलटेंट के रूप में काम कर रहे है, व डॉ. मंजू मांडोत जनार्धन राय नगर विद्यापीठ में कंप्यूटर साइंस की प्रोफेसर है|

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal