Axis Bank ATM मशीन से हुई छेड़ खानी, कई मशीन के अंदर टेप लगाया गया


Axis Bank ATM मशीन से हुई छेड़ खानी, कई मशीन के अंदर टेप लगाया गया

लोगों के पेसे ठगने की है आशंका
 
Axis Bank ATM Machine tempered

उदयपुर, Sept  21: शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के पुराने RTO ऑफिस के पास Axis बैंक के ATM में ATM मशीन के केश डिस्पेंसिंग विंडो पर टेप लगाकर छेड़खानी करने और फ्रॉड करने का एक अजीबो गरीब मामला सामने है।

घटना शनिवार, Sept 20 दोपहर करीब 12 की बताई जा रही है, जब मशीन से पैसा निकालने के लिए जब एक व्यक्ति ATM बूथ के अंदर गया, उसने देखा की मशीन के डिस्पेंसिंग विंडो के ऊपर टेप लगी हुई थी और उसमें ₹2000 फंसे हुए थे और साथ ही मशीन का लॉक भी खुला हुआ था।

व्यक्ति ने तुरंत Axis बैंक के स्टाफ को इसकी जानकारी दी, जिस पर बैंक के मैनेजमेंट के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत प्रताप नगर थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिस पर प्रताप नगर थानाधिकारी भरत योगी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

थानाधिकारी योगी का कहना है कि फिलहाल मशीन में टेप लगे होने और मशीन में 2000 रूपए नकद राशि फंसे पाए जाने की बात सामने आई है, हालांकि अभी तक बैंक कर्मियों की तरफ से कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है। रिपोर्ट मिलने पर विधी वद रूप से इस मामले की जांच की जाएगी फिलहाल प्रथम दृश्य, यह प्रतीत होता है कि किसीने जानबूझकर ATM मशीन के साथ छेड़खानी करने का प्रयास किया है।

योगी ने बताया कि जब ATM मशीन को खोलकर देखा गया, तो उसके अंदर की तरफ टेप लगी हुई पाई गई। वहां पर आने वाले लोग जब पैसा निकालते हैं तो उनके अकाउंट से पैसा तो कट जाता है लेकिन टैप की वजह से वह पैसा डिस्पेंसिंग विंडो के बाहर नहीं आ पाता जिससे लोग बाग बिना पैसे नहीं लौट जाते हैं। पुलिस का कहना है की ATM में लगे CCTV कैमरा की फुटेज से घटना पर और रोशनी डालने का प्रयास किया जाएगा। मगर यह सब तब होगा जब घटना की रिपोर्ट पुलिस को दी जाएगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal