बड़गांव में झोपड़ी हमला: सासू की हत्या, पांच आरोपियों को गिरफ्तार उदयपुर, बड़गांव: थाना बड़गांव के क्षेत्र में 30 सितंबर 2025 की रात करीब 10 बजे एक गंभीर घटना सामने आई। कंकू पत्नी शिवा कालबेलिया, उम्र 25 वर्ष, निवासी मंगरा बस्ती, बांडीनाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसी रात उनके पति, देवर अर्जुन, देवरानी लाली, सासू हीराबाई और ससुर बाबू अपने झोपड़ियों में थे। पड़ोस में रहने वाला बबलू पुत्र छोटू लाल, उसके भाई नारायण और अन्य 3-4 लोग हाथों में लाठी और पत्थर लेकर आए और उनके परिवार पर हमला कर दिया। इस हमले में हीराबाई की मौत हो गई जबकि अर्जुन कालबेलिया, कंकू की ननद कालीबाई, देवरानी लाली और उनकी बेटी रिया कालबेलिया घायल हो गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर, योगेश गोयल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, उमेश ओझा और पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पश्चिम, कैलाशचन्द्र बोरीवाल के सुपरविजन में थानाधिकारी पूरण सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी साधनों और सूचनाओं के आधार पर जांच की। 02 अक्टूबर 2025 को बबलू मोगिया और नारायण मोगिया को डिटेन कर पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया और उन्हें पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया। इसके बाद अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी रही। 05 अक्टूबर 2025 को टीम ने कपिल बावरी, लोकेश बावरी और मोहम्मद बिलाल खान को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम और पते इस प्रकार हैं: 1. बबलू मोगिया, पिता छोटूलाल मोगिया, उम्र 30 वर्ष, निवासी मगरा बस्ती, बांडीनाल, थाना बड़गांव, जिला उदयपुर। 2. नारायण मोगिया, पिता छोटूलाल मोगिया, उम्र 25 वर्ष, निवासी मगरा बस्ती, बांडीनाल, थाना बड़गांव, जिला उदयपुर। 3. कपिल बावरी, पिता नानालाल बावरी, उम्र 18 वर्ष 4 माह, गली नम्बर 01, रेगर कॉलोनी, एलआईसी ऑफिस के सामने, रेती स्टैंड, थाना हिरणमगरी, जिला उदयपुर। 4. लोकेश बावरी, पिता दिनेश बावरी, उम्र 19 वर्ष, निवासी हरनाथपुरा, मातृकुण्डिया, थाना राश्मी, जिला चित्तौड़गढ़, हाल निवासी गली नम्बर 02, एलआईसी ऑफिस के सामने, रेगर कॉलोनी, थाना हिरणमगरी, जिला उदयपुर। 5. मोहम्मद बिलाल खान, पिता मोहम्मद फरमान खान, उम्र 24 वर्ष, निवासी टहरेकी, ग्राम पंचायत खिरवा जल्लापुर, थाना सरधना, जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश, हाल निवासी गिंताजली हॉस्पिटल के पास, एकलिगपुरा, थाना सविना, जिला उदयपुर। अन्य वांछित आरोपियों की तलाश जारी है और पुलिस ने कहा कि सभी दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal