geetanjali-udaipurtimes

नकदी से भरा बैग कार से चोरी

पीड़ित ने हाथीपोल थाना पुलिस में दर्ज करवाया मामला  
 | 

उदयपुर 6 दिसंबर 2025। शहर के डीपी ज्वेलर्स के बाहर कार से बैग चोरी होने की घटना सामने आयी है। एक बेग में 2 लाख और काले कलर बेग में 8 लाख  कैश और महत्वपूर्ण दस्तावेज़ रखे हुए थे। चोरी की घटना से आहत पीड़ित ने पुलिस में  मामला दर्ज  कराया है। 

पुलिस रिपोर्ट की जानकारी में पीड़ित राहुल कुमार सेन निवासी भट्टवाडी अंबामाता ने बताया कि वह अपने ड्राइवर के साथ कार से डीपी ज्वेलर्स पहुंचे थे। कार में दो बैग थे एक नीले रंग का बैग, जिसमें मूल दस्तावेज़ और 2 लाख रुपये थे, और दूसरा काले रंग का बैग जिसमें 8 लाख रुपये नकद रखा था।

दुकान के बाहर गाड़ी खड़ी करते समय राहुल ने बैगों का ध्यान रखने को ड्राइवर को निर्देश दिया। लेकिन जब वह कुछ देर बाद वापस आये तो पाया कि ड्राइवर गाड़ी में मौजूद था, लेकिन नीला बैग गायब था। बेशकीमती दस्तावेज और नकदी के चोरी होने पर पीड़ित ने हाथी पोल थाने में मामला दर्ज कराया है।