दी डूंगरपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि' के प्रबन्धक 1,50000/-रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार


दी डूंगरपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि' के प्रबन्धक 1,50000/-रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

प्रधान कार्यालय प्रबन्धक व शाखा कनबा के कार्यवाहक शाखा प्रबन्धक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

 
ACB
आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी

दयपुर 8 जुलाई 2022 । ए. सी. बी. मुख्यालय के निर्देश पर उदयपुर एसीबी यूनिट ने आज शुक्रवार को डूंगरपुर में कार्यवाही करते हुये मितार्थ श्रीमाली, हाल प्रबन्धक प्रधान कार्यालय,दी डूंगरपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक, डूंगरपुर तथा विकास गुप्ता हाल क्लर्क (चार्ज कार्यवाहक शाखा प्रबन्धक) दी डूंगरपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक शाखा कनबा, जिला डूंगरपुर को परिवादी से 1,50000 /- रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की उदयपुर यूनिट को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि खजूरी लेम्पस के भवन निर्माण कार्य हेतू वर्ष 2015-16 के बजट में सहकारिता विभाग द्वारा 10 लाख रूपये की राशि स्वीकृत हुई थी, उक्त भवन निर्माण के स्वीकृत बजट में शेष बची राशि 2 लाख रूपये के भुगतान का बिल पास करने की एवज में मितार्थ श्रीमाली, प्रबन्धक दी डूंगरपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक प्रधान कार्यालय डूंगरपुर तथा विकास गुप्ता कार्यवाहक शाखा प्रबन्धक, दी डूंगरपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक शाखा कनबा जिला डूंगरपुर द्वारा 1,25000/-रूपये एवं 25,000/- रूपये रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा है।

इस पर एसीबी उदयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस  राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुरपविजन में उदयपुर यूनिट के उप अधीक्षक पुलिस दिनेश सुखवाल के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर मय  राजेन्द्र मीणा उप अधीक्षक पुलिस, हरिशचन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक व टीम के बैंक शाखा कनबा में कार्यवाही करते हुए मितार्थ श्रीमाली पुत्र भूपेन्द्र श्रीमाली निवासी 1 / 86 शिवाजी नगर डूंगरपुर, हाल प्रबन्धक प्रधान कार्यालय, दी डूंगरपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक, डूंगरपुर को परिवादी से स्वयं के हिस्से के 1,25000 /- रूपये तथा विकास गुप्ता पुत्र श्रीकृष्ण गुप्ता निवासी गांव/तहसील डबवाली जिला सिरसा, हरियाणा । हाल किराये का मकान आदर्श नगर एचपी गैस ऐजेन्सी के पास डूंगरपुर, हाल मूल पद क्लर्क (चार्ज कार्यवाहक शाखा प्रबन्धक) दी डूंगरपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक शाखा कनबा, जिला डूंगरपुर को खुद के हिस्से के 25,000/- रूपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम. एन. के निर्देशन में आरोपियों के आवास व अन्य ठिकानो पर तलाशी जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal