चोरी तो गर्लफ्रेंड का खर्चा निकालने के लिए करते थे


चोरी तो गर्लफ्रेंड का खर्चा निकालने के लिए करते थे

पुलिस ने बांसवाड़ा के टाटियापड़ा निवासी अरविंद, आशीष, देवीलाल, विकास और आशीष को गिरफ्तार किया है।
 
This gang of 5 thieves used to commit robberies to buy costly phones and bikes to impress their girlfriends

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ थाना पुलिस ने चोरी और लूट के मामले में एक गैंग को पकड़ कर खुलासा किया, जिसमें 5 युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया तो पुलिस भी चौंक गई।  पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सब महज़ शौक़ पूरे करने के साथ ही गर्लफ्रेंड पर खर्च करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।

पुलिस ने बांसवाड़ा के टाटियापड़ा निवासी अरविंद, आशीष, देवीलाल, विकास और आशीष को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कई वारदातों का खुलासा किया। खास बात है कि आरोपियों ने मौज और शौक के लिए एक बाइक चुराई थी और उसी बाइक से चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।

थानाधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि आरोपी राह चलते लोगों से लूटपाट करते थे। चौराहे पर आने जाने वाले लोगो पर निगरानी रखते और जिनके पास ज्वेलरी दिख जाती, उन राहगीरों का पीछा करते हैं और उन्हें जब सुनसान जगह मिल जाती तो मोटरसाइकिल पर लात मारकर गिरा देते और तलवार से डरा कर मारपीट कर ज्वेलरी और नकदी लूटकर फरार हो जाते। आरोपी लूटे हुए माल को बेचकर महंगे मोबाइल और पावर ब्रेक जैसी बाइक खरीदते और गर्लफ्रेंड पर खर्च करते थे। आरोपियों के चोरी करने का मुख्य उद्देश्य गर्लफ्रेंड के साथ ऐशो आराम करना और उन पर खर्च करना था।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal