Chittorgarh-चोरी के शक में दो की पिटाई, एक की मौत


Chittorgarh-चोरी के शक में दो की पिटाई, एक की मौत 

दूसरे का अस्पताल में इलाज जारी

 
Chittorgarh

चित्तौड़गढ़ के झांतला मंदिर में दर्शन करने गए 2 श्रद्धालुओं को बकरा चोर समझ कर स्थानीय दुकानदारों ने मारपीट कर दी। जिससे एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे का अस्पताल में इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलने पर चंदेरिया पुलिस मौके पर पहुंची। मामला गुरुवार रात का है। शुक्रवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया गया।

गलती से दूसरी बाइक पर लगा दी थी चाबी

जिला हॉस्पिटल में भर्ती नेतावल महाराज निवासी राकेश कुमार (25) नायक ने बताया कि वो सिंहपुर के रहने वाले शंकरलाल खटीक (50) के साथ झांतला माता मंदिर दर्शन करने गया था। दर्शन के बाद पार्किंग क्षेत्र में कतारबद्ध स्थित दुकानों के आगे खड़ी उसकी बाइक के पास आया। उसने गलती से अपनी बाइक की जगह पास ही खड़ी दूसरी बाइक में चाबी लगा दी।

आधा घंटे तक पाइप-डंडों से बेरहमी से पीटा

यह देख दुकानदारों ने दोनों को चोर समझ कर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। करीब 20 से 30 दुकानदार गैस के रबर पाइप, डंडों और लातों-घूसों से दोनों लोगों से आधे घंटे तक बेरहमी से मारपीट करते रहे। इसके बाद दोनों को भगा दिया। घटना शाम के 4 बजे की है। बुरी तरह मारपीट के कारण दोनों की हालात खराब हो गई थी। दोनों लोग जैसे तैसे अपनी बाइक पर सवार होकर घटनास्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर कश्मोर गांव तक पहुंचे।

रात को घायल हालत में देख सरपंच ने की मदद

कश्मोर गांव में बाइक खड़ी कर दोनों जमीन पर लेट गए। इसी दौरान मारपीट में गंभीर रूप से घायल शंकरलाल खटीक ने दम तोड़ दिया। रात को जब वहां से नेतावल महाराज सरपंच राजदीप सिंह राणावत और अन्य लोग निकल रहे थे तो उन्होंने भीड़ देखी। जाकर पता किया तो युवक उन्हीं के गांव का निकला। उन्होंने तुरंत दोनों की मदद की और हॉस्पिटल पहुंचाया। हॉस्पिटल पहुंचाने पर डॉक्टर ने शंकरलाल को मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी में रखवाया। जबकि घायल युवक राकेश को एडमिट करवाया। सूचना पर मौके पर चंदेरिया थाना पुलिस पहुंची। युवक के बयान लिए गए। शुक्रवार को शंकरलाल के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

बकरा चोर समझकर की मारपीट

युवक राकेश ने बताया कि दुकानदारों का कहना था कि झांतला माता क्षेत्र में 2 दिन पहले बकरा चोरी की घटना हुई थी। दुकानदारों ने दोनों को बकरा चोर समझ लिया और बेरहमी से मारपीट के दौरान वे चोरी हुए बकरे के बारे में पूछताछ रहे थे। युवक का आरोप है कि मारपीट के दौरान दुकानदारों ने उसकी जेब में रखे 15 हजार रुपए भी लूट लिए। ये रुपए उसके लोन की किश्त जमा करने के किए रखे हुए थे। मारपीट के बाद दुकानदारों को अपनी गलती का अहसास हुआ। तब उन्होंने दोनों जनों को बाइक पर बैठा कर वहां से भगा दिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal