geetanjali-udaipurtimes

Bhilwara: CNG भरवाने को लेकर SDM और पंपकर्मी में विवाद

तीन कर्मचारी गिरफ्तार

 | 

भीलवाड़ा 23 अक्टूबर 2025। मंगलवार दोपहर CNG पेट्रोल पंप पर SDM और पंपकर्मी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच थप्पड़बाजी हो गई। यह पूरा घटनाक्रम पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो बुधवार को सामने आया। मामला रायला थाना क्षेत्र के अजमेर-भीलवाड़ा हाईवे स्थित जसवंतपुरा सीएनजी पेट्रोल पंप का है। 

पुलिस के अनुसार, दोपहर करीब 3 बजकर 43 मिनट पर SDM अपनी कार में CNG  भरवाने पहुंचे थे। इस दौरान पंपकर्मी ने उनकी गाड़ी की बजाय पीछे आई दूसरी गाड़ी में CNG भर दी। जब SDM ने इस बात पर आपत्ति जताई तो दोनों के बीच बहस शुरू हो गई, जो मारपीट में बदल गई।

रायला थानाधिकारी ने बताया, “SDM से मारपीट के मामले में पंप के तीन कर्मचारियों  दीपक माली, प्रभुलाल कुमावत और राजा को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच जारी है।”

थाने में दी रिपोर्ट में SDM ने बताया कि वे दीपावली पर अपने घर भीलवाड़ा आए थे और परिचितों से मिलने जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने अपनी कार में CNG भरवाने के लिए गाड़ी रोकी। SDM ने कहा, “मैंने सिर्फ यह पूछा था कि मेरी गाड़ी पहले होने के बावजूद पीछे आई गाड़ी में गैस क्यों भरी जा रही है। इस पर पंपकर्मी उलझ गया और बदसलूकी करने लगा, जिससे विवाद बढ़ गया।”

फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रही है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal