उदयपुर जिला पुलिस द्वारा पुलिस थाना मंगरोप जिला भीलवाडा का फरार हिस्ट्रीशीटर एवं पुलिस थाना सदर जिला चितौडगढ का वांछित अभियुक्त फायर आर्म्स के साथ गिरफतार किया गया।
पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा अवैध हथियारों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत उदयपुर एसपी भुवन भुषण यादव के निर्देशन में एडिशनल एसपी सिटी उदयपुर लोकेन्द्र दादरवाल के के और डिप्टी एसपी शिप्रा राजावत के सुपरविजन मे अवैध हथियारों की धरपकड करने के थानाधिकारी सवीना फूलचन्द टेलर थानाधिकारी थाना सविना के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित की गई।
जिस पर कानि खरताराम तथा कानि विजयसिह की सूचना पर श्रीराम उर्फ रवि उर्फ किंगसा पिता सुरेशचन्द्र दमामी जाति ढोली उम्र 24 साल निवासी गहलोतो का मौहल्ला मंगरोप जिला भीलवाडा व सोनूसिंह उर्फ सुखा गौड पिता भैरुसिंह गौड राजपूत उम्र 21 साल निवासी खातीखेडा पुलिस थाना मंगरोप जिला भीलवाडा को गिरफ्तार किया जाकर धारा 3/25, 5 / 25, 4 / 25 आर्म्स एक्ट मे प्रकरण दर्ज किया गया।
अभियुक्तो के कब्जे 1 पिस्टल, 1 जिन्दा कारतूस,01 धारदार गुप्ती व 01 धारदार खटकेदार चाकू जब्त किया गया। अभियुक्त श्रीराम उर्फ रवि उर्फ किंगसा पिता सुरेशचन्द्र दमामी पुलिस थाना मंगरोप, भीलवाडा का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। पुलिस थाना सदर जिला चितौडगढ मे हत्या के प्रयास में वांछित है। अभियुक्तो के पूर्व मे भी फायर आर्म्स, लूट, अपहरण के अलग अलग थानो मे प्रकरण दर्ज है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal