भीलवाड़ा 24 जनवरी 2025। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार को जिले के मांडल व आसींद क्षेत्र के दौरे पर रहे। जिला कलेक्टर ने माण्डल स्थित नरेगा कार्यो व विद्यालय का औचक निरीक्षण किया ।
जिला कलेक्टर ने विद्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान कक्षा कक्ष व मिड डे मील के तहत मिल रहे भोजन की जानकारी ली उन्होंने विद्यार्थियों से बात कर खाने के गुणवत्ता पूछी व अधिकारियों को मिड डे मील के तहत बेहतर गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए । जिला कलेक्टर ने सन्तोकपुरा पंचायत में मनरेगा के तहत चल रहे सड़क कार्य व धुँवाला ग्राम के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसके पश्चात ज़िला कलेक्टर आसींद तहसील के ग्राम पंचायत रूपपुरा में आयोजित कनिष्ठ तकनीकी सहायकों का चारागाह विकास एवं ईएमबी प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुँचे जहां ज़िला कलेक्टर ने स्थानीय अधिकारियो के प्रयासों को सराहा। ज़िला कलेक्टर ने कार्यक्रम में कनिष्ठ तकनीकी सहायकों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें और भी क्रिएटिव कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
रॉल मॉडल चारागाह का किया अवलोकन
जिला कलेक्टर ने मारवा का खेड़ा में रॉल मॉडल चारागाह का अवलोकन किया। चारागाह भूमि का निरीक्षण करने के पश्चात ज़िला कलेक्टर लाछुड़ा ग्राम पंचायत पहुँचे जहां उन्होंने मॉडल तालाब क्षेत्र का दौरा किया तथा स्थान के सौंदर्यीकरण कार्य को सराहा | इसके पश्चात ज़िला कलेक्टर ने लाछुड़ा के खेल मैदान सहित सीवरेज लाइन का भी औचक निरीक्षण किया ।
आसींद में उपखंड, तहसील व अन्य कार्यालयों का भी किया औचक निरीक्षण
ज़िला कलेक्टर ने इस दौरान आसींद के उपखण्ड कार्यालय , तहसील कार्यालय सहित पुलिस थाने का भी निरीक्षण किया, साथ ही कार्यालयो की उपस्थिति पंजिका की भी जाँच की। ज़िला कलेक्टर ने विजिट के दौरान कीड़ीमाल में रिको हेतु आवंटित भूमि का भी निरीक्षण किया तथा क्षेत्र में सुगमतापूर्वक विकास को सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिये।
इस मौके पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद्रभान सिंह भाटी , मांडल उपखंड अधिकारी सीएल शर्मा, आसींद उपखंड अधिकारी रोहित चौहान, विकास अधिकारी गुलाब सिंह गुर्जर , आसींद तहसीलदार जय सिंह, मांडल प्रशिक्षु तहसीलदार तान्या रिणवा, सरपंच माया देवी लुहार मौजूद थे।
रायपुर सीएचसी का किया आकस्मिक निरीक्षण
ज़िला कलेक्टर ने विजिट के दौरान रायपुर स्थित सीएचसी का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान ज़िला कलेक्टर ने अस्पताल में ओपीडी, दवाईंयो की उपलब्धता सहित कार्मिको की उपस्थिति पंजिका की भी जाँच की।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal