उदयपुर,फ़रवरी 2025: भुपालपुरा थाना पुलिस ने अपराधों की रोकथाम और आपराधिक प्रवृत्ति के बदमाशों के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए गुरुवार को 10 आदतन अपराधियों को पाबंद किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार की गई।
पुलिस टीमों ने थाना क्षेत्र में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर और सक्रिय अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान विभिन्न स्थानों से अपराधियों को डिटेन कर थाने लाया गया और पूछताछ की गई। जांच के बाद इनके विरुद्ध धारा 129 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सभी को पाबंद किया गया।
पकड़े गए अपराधियों 1. प्रवीण सावली – निवासी सुभाष नगर, उदयपुर ,2. अब्दुल आदिल शेख उर्फ आदिल – निवासी अलीपुरा, भुपालपुरा ,3. मोहित खान – निवासी भिखारीनाथ जी का मठ, भुपालपुरा ,4. इमरान हुसैन – निवासी लौहार कॉलोनी, आयड़ ,5. अब्दुल रज्जाक उर्फ भुरिया – निवासी ठोकर चौराहा, भुपालपुरा , 6. अखलाक उर्फ बंटी – निवासी भिखारीनाथ जी का मठ, भुपालपुरा ,7. मोहसिन उर्फ चिकू – निवासी अलीपुरा मस्जिद के पास, भुपालपुरा ,8. दशरथ सिंह देवड़ा – निवासी पाठों की मगरी, सुभाष नगर ,9. आलम खान – निवासी भिखारीनाथ जी का मठ, भुपालपुरा ,10. कुंदन कुछवाहा – निवासी लौहार कॉलोनी, आयड़ शामिल हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal