चाइल्ड ट्रैफिकिंग पर बड़ी कार्यवाही 9 बालश्रमिक छुड़वाए


चाइल्ड ट्रैफिकिंग पर बड़ी कार्यवाही 9 बालश्रमिक छुड़वाए 

मुक्त करवाए सभी बालश्रमिको की उम्र 18 वर्ष से कम है

 
चाइल्ड ट्रैफिकिंग पर बड़ी कार्यवाही 9 बालश्रमिक छुड़वाए

गोगुन्दा से निजी ट्रेवल्स की बसों में बच्चों को बालश्रम के लिए ले गुजरात के सूरत जिले ले जाया जा रहा था 

उदयपुर।  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर ने चाइल्ड ट्रैफिकिंग पर बड़ी करवाई करते हुए कुल 9 बाल श्रमिक मुक्त करवाये । मुक्त करवाए सभी बालश्रमिको की उम्र 18 वर्ष से कम है । सबसे छोटा बालश्रमिक 12 साल का मिला । जो छटी कक्षा तक पढ़ा हुआ है । 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर की सचिव श्रीमती रिद्धिमा शर्मा ने बताया की उन्हें जानकारी मिली थी कि गोगुन्दा से निजी ट्रेवल्स की बसों में बच्चों को बालश्रम के लिए ले गुजरात के सूरत जिले ले जाया जा रहा है । जिसे पर गोवेर्धन विलास थाने के सब इंस्पेक्टर रामनारायण को सूचित कर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में कार्यवाही करवाई की गई ।

आजीविका ब्यूरो के महेंद्र गोस्वामी, चाइल्ड लाइन से शंकर लाल भोई एवम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संतोष कुमार  को बलीचा चौराहे पर भेजा गया ।निजी ट्रेवल्स शिव शक्ति  RJ 27 PB 0074 बस से 9 लड़के गुजरात मजदूरी के लिए ले जा रहे थे । उन्हें रेस्क्यू किया गया।

उल्लेखनीय है की जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर द्वारा तीन दिन में यह दूसरी कारवाही है।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal