उदयपुर। बढ़ती बाइक चोरी की वारदातों पर कार्यवाही करते हुए कुराबड़ थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में चार लोगो को गिरफ्तार कर करीब 17 मोटरसाइकिले जब्त की है। ज़्यादातर बाइक्स उदयपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रो से चुराई गयी है।
जानकारी के अनुसार कुराबड पुलिस द्वारा गोपनीय सूचनाओ के आधार पर 19 अक्टूबर को नाकाबंदी के दौरान फर्जी नंबर प्लेट लगी दो मोटरसाइकिले विभिन्न स्थानों से जब्त की गयी और चार आरोपी बाबुलाल, चेतन, मुकेश, सोनु को गिरिफ्तार कर पूछताछ की गयी तो 14 चोरी की गयी मोटरसाइकिले और जब्त की गयी। इसी क्रम में एक नाबालिग को भी चोरी की मोटर साइकिल के साथ पकड़ा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान चेतन उर्फ भावेश पिता देवीलाल निवासी सुथारों का मौहल्ला कुराबड़ उदयपुर, मुकेश पिता गणेशलाल निवासी माल की टुस कुराबड़ उदयपुर, बाबुलाल उर्फ बाबु भाई पिता उंकार निवासी खेमपुर फतहनगर उदयपुर, और सोनु पिता जीवनलाल निवासी ओडों का मौहल्ला कुराबड उदयपुर के साथ ही एक नाबालिग को भी डिटेन किया गया।
वारदात करने का तरीका
अभियुक्त बस या अन्य साधनों से दो या तीन के ग्रुप में भीड़भाड वाले स्थानों पर जाकर मोटरसाईकिलों की रैकी करते, फिर गैंग का कोई भी एक सदस्य मोटरसाईकिल चुराता और पुर्व में नियोजित योजना के अनुसार निर्धारित स्थान पर खड़े अपने अन्य साथी को मोटरसाईकिल देकर बस या अन्य वाहन से घटनास्थल से भाग जाते। ताकि सीसीटीवी में आये हुलिये के आधार पर पहचान में नहीं आ सकें।
उसके बाद में चोरी की मोटरसाईकिलों को गैंग सदस्य बाबुलाल द्वारा अपने गैराज पर ले जाकर मोटरसाईकिल में बदलाव कर उपयोग में लिया जाता।
पुलिस टीमः- कुराबड़ थानाधिकारी अमित कुमार, जग्गालाल स.उ.नि., भागीरथ स.उ.नि., हेड कांस्टेबल अभय सिंह, ईश्वर सिंह, कांस्टेबल दिनेश कुमार, भरत कुमार, ईश्वर सिंह, मधुसुदन सिंह, प्रवीण सिंह, हेमराज, तीरथ कुमार, मुकेश कुमार व शंकर लाल
जब्त की गयी मोटरसाईकलों की सारणी
1. Hero CBZ - RJ27 SN 6720
2. Hero HF Delux - RJ27BG3594
3. TVS Apache - RJ27VS 5827
4. Hero Passion Pro - RJ27CS 8184
5. Hero Splendor Plus - RJ27MS 9307
6. Hero HF Deluxe - RJ51SH6395
7. Honda Shine - GJ27AK5931
8. Hero Splendor Pro- RJ09SR4112
9. Hero HF Deluxe - RJ27SP 7151
10. Bajaj Pulsar RJ35SD8444
11. Hero CD Deluxe - MBLH11EB89H1069 (chasis number)
12. Honda Aviator - RJ27KS0499
13. Hero Splendor - RJ27SX7525
14. Hero Splendor Plus - RJ27GB2824
15. TVS Apache - RJ27BJ1955
16. Hero Passion Pro - RJ27LS7902
17. Hero Splendor Pro - RJ09SM3836
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal