बायो डीजल कालाबाजारी का भंडाफोड़
टीडी हाईवे पर उदयपुर पुलिस की कार्रवाई, टैंकर और ट्रक जब्त
उदयपुर, 2 जनवरी 2026 । अवैध रूप से बायो डीजल के कारोबार और कालाबाजारी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक टैंकर और एक ट्रक को भारी मात्रा में बायो डीजल सहित जब्त किया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल के निर्देश पर की गई।
पुलिस के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय उदयपुर गोपाल स्वरूप मेवाड़ा के सुपरविजन में एवं पुलिस उप अधीक्षक वृत गिर्वा श्री गोपाल चन्देल के नेतृत्व में अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ सूचना तंत्र विकसित किया गया। इसी क्रम में 31 दिसंबर 2025 को सूचना मिली कि नवीन प्रकाश पुत्र मोहन लाल कालाल, निवासी बनजड़ा, थाना सलूम्बर क्षेत्र से टीडी की तरफ हाईवे मार्ग पर चलने वाले वाहनों में सस्ते दामों पर अवैध बायो डीजल और केमिकल की बिक्री की जा रही है।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना टीडी के थानाधिकारी देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर भेजी गई। मौके पर पहुंचने पर बिना नंबर के एक टैंकर से ट्रक नंबर आरजे 27 जीडी 0017 में अवैध बायो डीजल भरा जा रहा था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए टैंकर और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।
इसके बाद 1 जनवरी 2026 को जिला रसद अधिकारी प्रथम उदयपुर को बायो डीजल की सूचना देकर सैंपलिंग के लिए टीम को मौके पर बुलाया गया। जिला रसद कार्यालय उदयपुर से प्रवर्तन निरीक्षक हिमानी सिंह सोलंकी तथा इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड से धर्मेंद्र सैंपलिंग के लिए मौके पर पहुंचे। वृताधिकारी गिर्वा के नेतृत्व में टीम द्वारा टैंकर और ट्रक में भरे ईंधन की सैंपलिंग करवाई गई, जिसमें ईंधन बायो डीजल पाया गया। इसके बाद दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया।
जांच में सामने आया कि आरोपी नवीन प्रकाश द्वारा टीडी नाले में होटल रामदेव के पीछे एक भूमिगत टैंक बनाकर उसमें अवैध बायो डीजल का भंडारण किया जा रहा था। इसी टैंक से बिना नंबर के टैंकर में बायो डीजल भरकर विभिन्न स्थानों पर घूम-घूम कर वाहनों में इसकी सप्लाई की जाती थी। पुलिस टीम द्वारा उक्त भूमिगत टैंक की भी सैंपलिंग की गई, जिसमें भारी मात्रा में अवैध बायो डीजल पाया गया। इस टैंक में संग्रहित अवैध बायो डीजल को टीम द्वारा सीज कर दिया गया।
पूरी कार्रवाई के बाद आरोपी नवीन प्रकाश के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी द्वारा पूर्व में कहां-कहां अवैध बायो डीजल की सप्लाई की गई।
#UdaipurNews #UdaipurPolice #RajasthanNews #Girwa #Salumber #TDHighway #UdaipurCrime #RajasthanPolice
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
