लॉक डाउन के दौरान कालाबाज़ारी, आवारागर्दी और दुकान खोलने वालो को किया गिरफ्तार


लॉक डाउन के दौरान कालाबाज़ारी, आवारागर्दी और दुकान खोलने वालो को किया गिरफ्तार 
 

एमआरपी से अधिक रेट में सामान बेचने वाला गिरफ्तार

निषेधाज्ञा की व्हेलना करने पर 69 वाहन ज़ब्त 

लॉक डाउन के दौरान सीमेंट और सैनिटरी सामान बकी दुकान खोलने वाले 2 गिरफ्तार 

लॉक डाउन के दौरान क्रिकेट खेलने और आवारागर्दी करते हुए 9 को किया गिरफ्तार 

 
लॉक डाउन के दौरान कालाबाज़ारी, आवारागर्दी और दुकान खोलने वालो को किया गिरफ्तार
जिला पुलिस ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम तथा धारा 144 का उल्लंघन करने वालो, एमआरपी से अधिक रेट में सामान बेचने वालो, निषेधाज्ञा की अवहेलना करने पर 69 वाहन ज़ब्त किये वही सीमेंट और सेनेटरी की दुकाने खोलने वालो और लॉक डाउन के दौरान क्रिकेट खेलते और रोड पर आवारागर्दी करते घूमते हुए 9 लोगो को गिरफ्तार किया है। 

उदयपुर 28 मार्च 2020। जिला पुलिस ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम तथा धारा 144 का उल्लंघन करने वालो, एमआरपी से अधिक रेट में सामान बेचने वालो, निषेधाज्ञा की अवहेलना करने पर 69 वाहन ज़ब्त किये वही सीमेंट और सेनेटरी की दुकाने खोलने वालो और लॉक डाउन के दौरान क्रिकेट खेलते और रोड पर आवारागर्दी करते घूमते हुए 9 लोगो को गिरफ्तार किया है। 

एमआरपी से अधिक रेट में सामान बेचने वाला गिरफ्तार 

जिले की सेमारी पुलिस थानाधिकारी श्याम सिंह ने बताया की सेमारी कस्बे में किराना व्यवसायी कमलेश पिता कचरूलाल निवासी सेमारी को एमआरपी से अधिक रेट में सामन बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है।      

निषेधाज्ञा की व्हेलना करने पर 69 वाहन ज़ब्त 

जिला पुलिस ने अनावशयक रूप से वाहनों पर घूमते हुए पाए जाने पर 69 वाहनों को ज़ब्त किया। सूरजपोल थाना पुलिस ने 4, भूपालपुरा थाना पुलिस ने 2, प्रतापनगर थाना पुलिस ने 6, हिरणमगरी थाना पुलिस ने 2, सवीना थाना पुलिस ने 1, हाथीपोल थाना पुलिस ने 3, अम्बामाता थाना पुलिस ने 1, घंटाघर थाना पुलिस ने 2, धानमंडी थाना पुलिस ने 1, गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने 4, नाई थाना पुलिस ने 3, फतेहनगर थाना पुलिस ने 1, सेमरी थाना पुलिस ने 2, सराड़ा थाना पुलिस ने 6, गींगला थाना पुलिस ने 3, ऋषभदेव थाना पुलिस ने 2, डबोक थाना पुलिस ने 3, मावली थाना पुलिस ने 3, घासा थाना पुलिस ने 2, यातायात थाना पुलिस ने 18 वाहनों को ज़ब्त किया 

लॉक डाउन के दौरान सीमेंट और सैनिटरी सामान बकी दुकान खोलने वाले 2 गिरफ्तार 

सेमारी थाना पुलिस ने  लॉक डाउन के दौरान सीमेंट और सैनिटरी सामान बकी दुकान खोलने वाले दो दुकानदारों को गिरफ्तार किया है। सेमारी पुलिस थानाधिकारी श्याम सिंह ने बताया की सेमारी कस्बे के टोकर गांव में भरत जैन पिता भागचंद जैन निवासी टोकर को सीमेंट और केशर सिंह पिता जोरावर सिंह निवासी टोकर को सैनेट्री की दुकान खोलने पर गिरफ्तार किया गया। 

लॉक डाउन के दौरान क्रिकेट खेलने और आवारागर्दी करते हुए 9 को किया गिरफ्तार 

लॉक डाउन के दौरान जावर माइंस थाना पुलिस ने अद्वास में क्रिकेट खेलने और आवारागर्दी करते हुए 9 लोगो को गिरफ्तार किया है। 

जावर माइंस थानाधिकारी कमलेन्द्र सिंह ने बताया की मांगीलाल पिता कालूलाल निवासी पलोदडा, कालू पिता केसरसिंह निवासी अद्वास, भंवरसिंह पिता नाहर सिंह निवासी अद्वास, विक्रम सिंह पिता नाथू सिंह निवासी अद्वास, विकास पिता कालूलाल निवासी पिलादर, खेमराज पिता कचरूलाल निवासी पिलादर, सुरेश पिता कन्हैयालाल निवासी अद्वास, दिलीप सिंह पिता हमीरसिंह निवासी अद्वास, ईश्वर सिंह पिता पहाड़ सिंह निवासी अद्वास को धारा 151 में गिरफ्तार किया गया है   
  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub