ब्लाइंड मर्डर केस में 3 आरोपी गिरफ्तार, 1 बाल अपचारी भी डिटेन


ब्लाइंड मर्डर केस में 3 आरोपी गिरफ्तार, 1 बाल अपचारी भी डिटेन

मामूली चोरी के शक के आधार पर की थी हत्या

 
blind murder case busted

उदयपुर 14 सितंबर 2022 । शहर के प्रतपनागर थाना पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए हत्या के तीन आरोपी को गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है।  वहीँ मामले में लिप्त एक बाल अपचारी को डिटेन किया गया है।  

डीएसपी शिप्रा राजावत ने बताया की 12 सितंबर को उदालाल गमेती का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया था।  मृतक प्रतापनगर स्थित आपणी ढाणी में मज़दूरी करता था। मृतक के साथियो ने आरसीसी शीट की चोरी के शक के चलते मृतक को शराब पिलाई और खुद भी शराब पीकर मारपीट की और मृतक को घायल अवस्था में छोड़ दिया। अंदरूनी चोट के चलते उनकी मौत हो गई। 

पुलिस ने मामले की जांच की और जांच के आधार पर इंदरलाल गमेती, दिनेश गमेती और चुन्नीलाल गमेती सभी निवासी प्रतापनगर को गिरफ्तार कर लिया वहीँ मामले में लिप्त एक बाल अपचारी को भी डिटेन किया गया है। 

पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के लिए पीसी रिमांड प्राप्त कर लिया है।  वहीँ इन तीनो आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी अवैध शराब के मामले दर्ज है।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal