राजसमंद में खूनी संघर्ष: गांव गुड़ा में युवक की तलवारों से गोदकर हत्या
इलाके में मची सनसनी
राजसमंद, 6 जनवरी 2026 - ज़िले के गुड़ा गांव से इस वक्त की एक बड़ी और दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है।
यहां के चौराहे' पर दिनदहाड़े बदमाशों ने खूनी खेल खेला है। जानकारी के अनुसार, करीब 6 अज्ञात व्यक्तियों ने अचानक हिम्मत सिंह नामक युवक पर धारदार तलवारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले के दौरान जब लक्ष्मण सिंह और मोहन सिंह ने हिम्मत सिंह को बचाने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उन पर भी रहम नहीं किया और उन्हें भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए। गंभीर हालत में हिम्मत सिंह को नाथद्वारा के जिला चिकित्सालय की इमरजेंसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
फिलहाल हत्या के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
