प्रेमी ने चाकू मारकर प्रेमिका को घायल किया


प्रेमी ने चाकू मारकर प्रेमिका को घायल किया 

हिरणमगरी थाना क्षेत्र की घटना 

 
Udaipur

उदयपुर के हिरण मगरी थाना क्षेत्र की बंजारा बस्ती में रविवार सुबह 11:30 बजे के आसपास एक महिला के साथ चाकू बाजी की घटना हो गई। बताया गया कि महिला को चाकू मारने वाला उसका पूर्व प्रेमी ही था।

थानाधिकारी हिरणमगरी दर्शन सिंह ने बताया कि 25 वर्षीय पीड़ित महिला भावना मेघवाल अपने प्रेमी सागर शर्मा से मिलने के लिए बंजारा बस्ती में गई थी जहाँ दोनों के बीच में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और गुस्से में आकर सागर ने अपनी जेब से चाकू निकालकर भावना पर हमला कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे इलाज के लिए एमबी चिकित्सालय ले जाया गया।

सिंह ने बताया कि आरोपी सागर शर्मा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और फिलहाल उसे डिटेन भी कर लिया गया है और पुलिस अब उससे इस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार भावना और सागर के बीच में कथित रूप से प्रेम प्रसंग का रिश्ता था दोनों पूर्व में लिविंग रिलेशन में भी रहते थे। इसी के चलते जब दोनों ने रविवार को मुलाकात की और दोनों के बीच में कहासुनी हुई तो सागर ने चाकू से भावना पर हमला कर उसे घायल कर दिया।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal