ट्रांसफर के नाम पर घूसखोरी, 2 XEN, 1 JEN और ठेकेदार गिरफ्तार


ट्रांसफर के नाम पर घूसखोरी, 2 XEN, 1 JEN और ठेकेदार गिरफ्तार 

दो महीने से एसीबी की राडार पर थे आरोपी

 
corrupt

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम में ट्रांसफर के नाम पर घूसखोरी का खुलासा कर घूस देने वाले एक्सईएन व घूस लेने वाले एक्सईएन के साथ दलाल बने जेईएन और एक ठेकेदार को गिरफ्तार किया है।

एसीबी को सूचना मिली कि राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम में डायरेक्टर ऑपरेशन का टेक्निकल असिस्टेंट एक्सईएन कुंजबिहारी गुप्ता निगम में पोस्टिंग दिलाने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों से रुपए वसूल रहा है।

गिरफ्तार हुए रिश्वतखोर एक्सईएन कुंजबिहारी गुप्ता जयपुर के श्योपुर रोड प्रताप नगर, रिश्वत देने वाला एक्सईएन जीनन जैन उदयपुर तथा दलाल ठेकेदार कल्पवन व्यास भीलवाड़ा के सुभाष नगर व उदयपुर निवासी जेईएन विपिन कुमार चौहान है।

इसमें शामिल अधिकारी दो माह से एसीबी के रडार पर थे। सत्यापन में सामने आया कि कुंजबिहारी उदयपुर में एईएन जीनन जैन उदयपुर में तैनाती दिलाने प्रमोशन होने पर एक्सईएन बनने के एसीबी के एडीजी दिनेश एमएन नेशनल टाइगर कन्जर्वेशन अथॉरिटी ने दी सैद्धांतिक मंजरी एसीबी ने

उदयपुर में इनको दबोचा

जयपुर में कार्रवाई के बाद उदयपुर एसीबी टीम विद्युत विभाग के कार्यालय पहुंची और ठेकेदार व्यास व एक्सईएन जीनन के लिए बिचौलिए का काम करने वाले जेईएन विपिन को पकड़ लिया। उस समय जीनन बाहर गया था। शाम 6:30 बजे उसे भी दबोच लिया।  

जांच में एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि सामने आया कि जेईएन विपिन गीतांजलि इलेक्ट्रानिक्स कुमार व भीलवाड़ा की फर्म ठेकेदार कुंजबिहारी के लिए दलाली कर रहा है। मंगलवार सुबह 11 बजे एसीबी टीम जनपथ स्थित बजे कल्पवन व्यास कार से पहुंचा विद्युत भवन पहुंची। दोपहर एक और थोड़ी देर बाद कुंजबिहारी बाहर आकर उसकी कार में बैठ गया। रिश्वत लेकर उतरते समय दबोच लिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal