मुंह बोले भाई ने डेढ़ लाख ने बेचा


मुंह बोले भाई ने डेढ़ लाख ने बेचा

काम दिलाने के बहाने बिहार की महिला को दिल्ली से उदयपुर ले आया था मुंह बोला भाई

 
woman

झामरकोटड़ा मार्ग पर 11 दिन पूर्व भटकती मिली थी महिला

उदयपुर 5 फ़रवरी 2022 । हिरणमगरी थाना क्षेत्र के झामरकोटड़ा मार्ग पर 11 दिन पूर्व भटकती मिली महिला को उन्ही के मुंह बोले भाई द्वारा 1 लाख 60 हज़ार में बेचने और शादी करवाने का मामला सामने आया है।  पुलिस ने महिला की शिकायत पर 3 लोगो के खिलाफ केस दर्ज किया है। पहले से शादीशुदा दो बच्चो की माँ इस महिला की मेडिकल जांच में तीन माह का गर्भ भी सामने आया है। 

प्रापंत जानकारी के अनुसार मूलतः बिहार हाल दिल्ली निवासी महिला गत 24 जनवरी को झामरकोटड़ा मार्ग पर लावारिस हालत में मिली थी। संजय नामक मुंह बोले भाई ने महिला को काम दिलाने के बहाने उदयपुर लाकर विजय उर्फ़ पप्पू तेली के हवाले कर दिया। विजय और उसकी माँ के अत्याचार से तंग आकर महिला ने घर छोड़ दिया और झामरकोटड़ा मार्ग लावारिस हालत में घूमती मिली। जहाँ से उसे सुधार गृह पहुँचाया गया। 

सुधार गृह में उसे लेने विजय, उसकी माँ और परिचित राजू महिला को लेने आये। जहाँ पूछताछ में जानकारी मिली की यह लोग महिला की शादी चित्तौड़गढ़ निवासी पिंटू के भाई से शादी करवाने के लिए ले जा रहे है।  पिंटू से पूछताछ की तो उसने बताया की उसके छोटे भाई की शादी एक लड़की से करवाई थी जिसके बदले में उसने एक लाख 60 हज़ार रूपये लिए थे।  

 अब पुलिस विस्तार से इस मामले की छानबीन कर रही है। जिसकी जांच महिला अपराध एवं अनुसंधान प्रकोष्ठ की डीएसपी चेतना भाटी कर रही है। पुलिस ने उक्त मामले में भीलवाड़ा निवासी संजय, उदयपुर निवासी विजय उर्फ़ पप्पू तेली, चितौड़गढ़ निवासी राजू, भीलवाड़ा निवासी भगवती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।       

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal