बैल के हत्यारे गिरफ्तार; मांस खाने के लिए बैलों को चुराने वाले जीजा-साला की जोड़ी गिरफ्तार


 बैल के हत्यारे गिरफ्तार; मांस खाने के लिए बैलों को चुराने वाले जीजा-साला की जोड़ी गिरफ्तार 

आरोपियों को जंगल से किया गिरफ्तार और बैल चोरी करने की साजिश का किया खुलासा 

 
kotda

उदयपुर जिले के कोटड़ा इलाके में बैल चोरी के मामले लगातार सामने आ रहे थे। माँस की लत में लिप्त जीजा-साले की जोड़ी ने कितने ही बैल चोरी कर उन्हें काट कर अपने नवाबी शौक़ पुरे किये। बैल चोरी होने के मामले में दर्ज रिपोर्ट पर पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू कर दी। जिसमे पता चला की शराब के नशे में बैल चोरी करने की योजना बनाते और फिर बैल को काट कर खा लेते थे। इस मामले में कोटड़ा थानाधिकारी कालूलाल परमार ने बताया की वैराकातरा निवासी भाणिया, काविया उर्फ़ कावा, गुलाब उर्फ़ गुला को बैल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया।  

बैल खाने के नवाबी शौक़ के चलते करते थे चोरिया 

दरअसल काविया, गुलाब, वागा तीनो आरोपी आपस में जीजा साला है। इस योजना को बनाने की साजिश तीनो ने साथ मिलकर अंजाम देने के लिए 1 अक्टूबर को नयावास निवासी शेरू पुत्र डुटिया के मकान में बंधे दो बैल में से एक बैल चुरा लिया। जब शेरू को अंदेशा हुआ तब उसने बैल की ओर ध्यान दिया जहाँ से एक बैल गायब था। जिसके बाद शेरू अपने बैल को ढूंढने निकला तो पाया की भाणिया के घर बैल कटा हुआ है जिसकी खाल, सिर, मांस ज़मीन पर बिखरा हुआ था। 

इस घटना से आक्रोश में आये शेरू ने एक कट्टे ने बैल के सिर, खाल को भर पर पुलिस में थाने भणिया पुत्र लातूर, पवा पुत्र भणिया व अन्य चार व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया। इस घटना से पूर्व में आरोपी ने अपने ही पडोसी के बैल को चोरी कर उसे काट कर खा गए थे। पुलिस ने इस मामले पर कार्यवाही करते हुए आरोपियों के रिश्तेदारों और संभावित जगहों पर दबिश दी लेकिन मुखबिर की सुचना के प्राप्त होने पर पता चला की आरोपी जंगल में छिप कर बैठे है जिस पर मय टीम द्वारा आरोपियों को जंगल से गिरफ्तार किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal