उदयपुर चित्तौड़गढ़ रोड पर बस ट्रक की टक्कर, तीन की मौत, 20 घायल


उदयपुर चित्तौड़गढ़ रोड पर बस ट्रक की टक्कर, तीन की मौत, 20 घायल 

रिठोला चौराहा पर हुआ एक्सीडेंट 

 
उदयपुर चित्तौड़गढ़ रोड पर बस ट्रक की टक्कर, तीन की मौत, 20 घायल

भीलवाड़ा से उदयपुर आ रही बस को सामने से रोंग साइड से आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर 

उदयपुर चित्तौड़गढ़ मार्ग पर आज शुक्रवार रोंग साइड से आ रहे ट्रक और लोक परिवहन की बस में जोरदार भिड़ंत हो गई में दो छात्राओं समेत तीन यात्रियों की मौत हो गई और 20 यात्री घायल हो गए। ट्रक से टक्कर के बाद बस पलट गई। बस उदयपुर से भीलवाड़ा आ रही थी। बस में 55 यात्री सवार थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस के अनुसार हादसा जयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाइवे पर सदर थाना क्षेत्र में चित्तौड़गढ़ के पास रिठोला चौराहे पर हुआ। शराब से भरे ट्रक ने डिवाडर को तोड़ते हुए अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बस से टक्कर मार दी। इससे बस 50 फीट दूर जाकर पलट गई। 

हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई। कई यात्री बस में ही फंस गए। वहां से निकल रहे वाहन चालक मदद को आए तथा यात्रियों को बस से निकलने में मदद की। वहीं मौका देखकर ट्रक का ड्राइवर मौके से भाग छूटा। 

भीषण हादसे से बस में सवार दो बीएड की छात्राओं समेत तीन की मौत हो गई।  मृतक की पहचान 23 वर्षीया श्रीमती ज्योत्सना कुंवर पत्नी सूर्यवीर सिंह निवासी मधुबन चित्तौड़गढ़, 22 वर्षीया सुश्री रामु पुत्री चंदा गुर्जर निवासी माल का खेड़ा गंगरार जिला चित्तौड़गढ़ तथा 26 वर्षीय किरण प्रकाश पुत्र गोपाल सारस्वत निवासी चित्तौड़गढ़ के रूप की गई है। 

यह हुए घायल 

हादसे में घायलो की पहचान 35 वर्षीय रमेश पुत्र लालू निवासी भदेसर, 45 वर्षीया तुलसीबाई पत्नी धन्ना निवासी भीलों का बेदला उदयपुर, 43 वर्षीय उदयलाल पुत्र बालू सुथार निवासी किशन करेरी, 26 वर्षीया रुखसाना पत्नी सिद्दीक मोहम्मद निवासी भादसोड़ा, 25 वर्षीय श्यामलाल पुत्र शंकरलाल रेगर निवासी चंदेरिया, 25 वर्षीया मंजू पत्नी मदनलाल निवासी भीलों का बनेला, 55 वर्षीय मनोहरलाल पुत्र भंवरलाल शर्मा निवासी सेगवा, 24 वर्षीया मनीषा खटीक पत्नी बनावरलाल निवासी बेगूं, 1 वर्षीय मोईनुद्दीन पुत्र असलम निवासी भादसोड़ा, 25 वर्षीय नीरू पुत्र वरदीचंद नायक तथा उसकी पत्नी 24 वर्षीया गुड्डी निवासी घोसुण्डा, 40 वर्षीया न्यासीबाई पत्नी घीसुलाल निवासी लोयरा उदयपुर, 35 वर्षीय भैरूलाल पुत्र ओंकारलाल निवासी पोटला भदेसर, 50 वर्षीया गोपाल कुंवर पत्नी हिम्मत सिंह निवासी बांसवाड़ा, 25 वर्षीय पन्नालाल पुत्र घीसुलाल निवासी लोयरा उदयपुर, 20 वर्षीया भावना सुखवाल निवासी बस्सी, 60 वर्षीय धन्नालाल पुत्र चेनराम निवासी भीलों का बेदला उदयपुर, कविता पुत्री ओमप्रकाश टेलर निवासी गाँधी नगर, अरुण बारेठ पुत्र भगवतीलाल निवासी बस्सी, 40 वर्षीया बानू पत्नी शरीफ मोहम्मद निवासी भादसोड़ा, 40 वर्षीया थावरी बाई पत्नी गणेश निवासी बानेगा उदयपुर शामिल है।  

उक्त घायलो में से रमेश पुत्र लालू और तुलसीबाई पत्नी धन्ना गंभीर रूप से घायल है जिन्हे उदयपुर रेफर किया गया है।  

UdaipurTimes की ख़बरों से जुड़ने के लिए हमारे GOOGLE NEWS | WHATSAPP |  SIGNAL | TELEGRAM चैनल्स को सब्सक्राइब करें और FacebookTwitter और Instagram पर भी फॉलो करें

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal