geetanjali-udaipurtimes

साधू बनकर आया और लूट कर चलता बना

साधु के वेश में महिला के घर से जेवरात चोरी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।  
 | 
गामड़ा पाल गांव निवासी मंजू देवी पत्नी भंवर दास वैष्णव के घर पर 16 दिसंबर 2019 को अकेली खाना बना रही थी उस समय सुबह 11 बजे करीब एक अज्ञात युवक साधु के वेश में घर पर पहुंचा तथा भिक्षा मांगने व तांत्रिक विद्या से घर में सुख शांति के बाद दोहरा कर घर के अन्य कमरे में रखे करीब डेढ़ लाख के सोने-चांदी के जेवर चोरी कर भाग निकला जिस पर सलूंबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। 

उदयपुर 7 जनवरी 2020 । जिले के सलूम्बर थाना क्षेत्र में पिछले महीने साधू की वेशभूषा घर से सोने चांदी के जेवरात और नकदी को पार करने वाले को गिरफ्तार करने में सलूम्बर थाना पुलिस को सफलता हाथ लगी है। क्षेत्र के गामड़ा पाल गांव में तेबीस दिन पूर्व साधु के वेश में महिला के घर से जेवरात चोरी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।  

गामड़ा पाल गांव निवासी मंजू देवी पत्नी भंवर दास वैष्णव के घर पर 16 दिसंबर 2019 को अकेली खाना बना रही थी उस समय सुबह 11 बजे करीब एक अज्ञात युवक साधु के वेश में घर पर पहुंचा तथा भिक्षा मांगने व तांत्रिक विद्या से घर में सुख शांति के बाद दोहरा कर घर के अन्य कमरे में रखे करीब डेढ़ लाख के सोने-चांदी के जेवर चोरी कर भाग निकला जिस पर सलूंबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। 

सलूंबर पुलिस थानाधिकारी हनवन्त सिंह सोढा ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ टीम गठित कर तफ्तीश करते हुए करावली गांव में साधु के वेश में एक युवक को पूछताछ की तो पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने चारों तरफ घेराबंदी कर नेकनाथ पुत्र नारू नाथ कालबेलिया उम्र 50 वर्ष निवासी भागी बावड़ी थाना सादड़ी जिला पाली को गिरफ्तार किया । 

गिरफ्तारी के बाद आरोपी युवक ने गामड़ा पाल गांव में महिला के घर से करीब डेढ़ लाख के जेवर चोरी की घटना को करना स्वीकार किया। पुलिस अभी अभियुक्त से अग्रिम पूछताछ में जुटी हुई है। 


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal