थूर तालाब में मिले शव पर जनता का आक्रोश, फतेहसागर पर निकला केंडल मार्च


थूर तालाब में मिले शव पर जनता का आक्रोश, फतेहसागर पर निकला केंडल मार्च 

हत्या के आरोपी का अभी तक कोई खुलासा नहीं

 
Murder or Suicide Candle March at Fatehsagar demanding Police Action Ravi Nagda Udaipur Murder

उदयपुर 24 November | ज़िले के 22 वर्षीय युवक रवि का पहले लापता हो जाना और फिर दो दिन बाद थूर तालाब में शव मिलने पर गुस्साए लोगो ने कार्यवाही की मांग को लेकर कल 23 नवम्बर को कैंडल मार्च निकाला।

अम्बामाता थाना क्षेत्र में रवि नागदा के लापता होने की रिपोर्ट परिजन द्वारा दर्ज करवाई गयी थी।  दरअसल परिजनों की जानकारी के अनुसार रवि नागदा पुत्र ताराशंकर, निवासी शिव कॉलोनी, पिंक पर्ल, बड़गांव, 16 नवम्बर को अपने दोस्त से बात कर रहा था। जिस दिन रवि नागदा ने फ़ोन पर बात की थी उसी दिन से रवि लापता है। दो दिन बाद थूर तालाब में रवि का शव मिला था।

आक्रोश में आए परिजनों का कहना है की जिस व्यक्ति से रवि ने फ़ोन पर  बात की थी वही रवि का आरोपी है।  हालाँकि अभी इस मामले में पुलिस आरोपी तक नहीं पहुँच पाई, लेकिन इस मामले की कार्यवाही का अनुसन्धान जारी है।  कार्यवाही की मांग को लेकर केंडल मार्च में मृतक के परिजन, नागदा ब्राह्मण समाज, क्षेत्रवासी, विप्र फाउंडेशन जोन - 1 ए प्रदेशाध्यक्ष के.के शर्मा, नरेंद्र पालीवाल, विप्र फाउंडेशन युवा मंच प्रदेशाध्यक्ष अर्चना शर्मा मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal