जयसमंद रोड पर कार पलटी, दो घायल


जयसमंद रोड पर कार पलटी, दो घायल 

सामने से आ रहे बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा  
 
 
जयसमंद रोड पर कार पलटी, दो घायल

उदयपुर 14 फ़रवरी 2020 । उदयपुर जयसमंद स्टेट मेगा हाइवे पर रेला के पास कल सुबह एक बाइक को बचने के चक्कर में एक कार अनियंत्रित होकर खाई पलट गई। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जबकि कार में बैठे लोग कार में फँस गए जिसे मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार कांकरोली हाल उदयपुर निवासी 55 वर्षीय कालूलाल पुत्र नाथूलाल साहू और सदकड़ी निवासी 58 वर्षीय शंकरलाल पुत्र रूपा मीणा कार में उदयपुर से सदकड़ी जा रहे थे रेला बस स्टेण्ड के करीब ओवरटेक के प्रयास में सामने आ रहे दो बाइक सवार को बचाने के चक्कर में चालक ने कार को दूसरी तरफ मोड़ दिया। जिससे कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। 

उक्त हादसे में दोनों कार सवार घायल हो गए। घायलों को उदयपुर के एमबी अस्पताल में रेफर किया गया है।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal