सवीना कृषि मंडी हादसा - दूकानदार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज


सवीना कृषि मंडी हादसा - दूकानदार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

अवैध निर्माण कार्य चल रहा था दुकान में
 
krishi upaj mandi

उदयपुर 9 जून 2022 । कल उदयपुर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र के सवीना कृषि मंडी में निर्माणाधीन दुकान की छत ढ़हने से तीन लोगो की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए। हिरणमगरी थाना पुलिस ने दुकान मालिक विनयकांत कोठारी और ठेकेदार शक्ति सिंह राव के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। 

अवैध निर्माण कार्य चल रहा था दुकान में

प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले माले पर निर्माण स्वीकृति के विपरीत पूरी दुकान ही खोद ली गई जिसकी स्वीकृति नहीं ली गई थी।  निर्माणाधीन दुकान के अवैध निर्माण के चलते पड़ौस के दुकान की नींव कमज़ोर हुई और दबाव पड़ने से छत गिर गई।  जिसके कारण उक्त हादसा कारित हुआ। 

वहीँ इस हादसे में कृषि मंडी प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई है। जब स्वीकृति केवल प्रथम तल पर निर्माण की दी थी और पूरी दुकान तोड़ दी गई। जबकि पूरी दुकान के निर्माण की स्वीकृति न उसने मंडी प्रशासन से ली थी, न नगरीय निकाय से। वहीँ मंडी प्रशासन को पता चला तो दो दिन पूर्व केवल मौखिक चेतावनी दी गई, कोई एक्शन नहीं लिया गया। 
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal