कोरोना वाइरस की सोशल मीडिया पर भ्रामक मैसेज फ़ैलाने वालो के खिलाफ केस दर्ज


कोरोना वाइरस की सोशल मीडिया पर भ्रामक मैसेज फ़ैलाने वालो के खिलाफ केस दर्ज 

हिरणमगरी थाना में दर्ज हुआ केस 
 
कोरोना वाइरस की सोशल मीडिया पर भ्रामक मैसेज फ़ैलाने वालो के खिलाफ केस दर्ज
भ्रामक प्रचार करने वालो की जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर 6367304312 जारी 

उदयपुर 20 मार्च 2020। मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ दिनेश खराड़ी ने उदयपुर के हिरणमगरी थाना में विगत दिनों  सोशल मीडिया पर कोरोना वाइरस से सम्बंधित भ्रामक मेसेज समाज कंटको द्वारा फैलाये जाने पर प्रकरण दर्ज करवाया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 188, 177 एवं आईटी एक्ट 66 ए में प्रकरण अनुसन्धान प्रारम्भ कर दिया है।

उल्लेखनीय है की सोशल मीडिया पर कल से हिरणमगरी, इससे पूर्व ऋषभदेव और बेदला क्षेत्र में कोरोना वाइरस के संदिग्ध पाए जाने की भ्रामक सूचनाए वायरल होने से आमजन में बेवजह भय पैदा हो रहा है, इसके चलते कंट्रोल रूम पर कई लोगो के फोन आ चुके है। 

भ्रामक प्रचार करने वालो की जानकारी देने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) उदयपुर, डॉ दिनेश खराड़ी द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर 6367304312 जारी किया गया है। इस सम्बन्ध में एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी प्राप्त हुई है। जिसके आधार पर विधिसम्मत कार्यवाही की जा रही है।    

जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश चंद्र बिश्नोई द्वारा आमजन को अपील की गई है लोग सोशल मीडिया पर चल रहे भ्रामक समाचारो, ऑडियो, वीडियो से भ्रमित व् भयभीत न हो और ना ही इन्हे शेयर करे। जिला पुलिस उदयपुर की आईटी विंग द्वारा ऐसे तत्वों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। ऐसी खबरे फ़ैलाने वालो के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसके सम्बन्ध में किसी को जानकारी लेने हेतु उपरोक्त हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क करे। कोई विशेष घटना या बात होने पर नज़दीकी पुलिस थाने या पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचित करे।          
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal