फर्जी दस्तावेज़ों से आधार कार्ड में उम्र कम करने का मामला दर्ज


फर्जी दस्तावेज़ों से आधार कार्ड में उम्र कम करने का मामला दर्ज

पुलिस जांच में हुआ खुलासा

 
fake document

उदयपुर 21 मई 2025। शहर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक आरोपी ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए अपने आधार कार्ड में उम्र चार साल कम करवा ली। यह खुलासा पुलिस जांच के दौरान हुआ, जिसके बाद सूरजपोल थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सविना थानाधिकारी अजय सिंह राव द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार, सूरजपोल थाने में दर्ज एक प्रकरण की जांच के दौरान आरोपी अनिकेत चौहान पुत्र नरेश चौहान निवासी अंबामाता, हाल नाडाखाड़ा को गिरफ्तार किया गया था। जांच के दौरान उसके चचेरे भाई वीरेंद्र चौहान ने अनिकेत की उम्र से संबंधित दस्तावेज पेश किए, जिनमें आधार कार्ड और गुरुनानक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 10वीं की अंकतालिका शामिल थी। इन दस्तावेजों में अनिकेत की जन्मतिथि 26 अगस्त 2009 दर्शाई गई थी।

हालांकि, जब पुलिस ने आरोपी की स्कूली शिक्षा के रिकॉर्ड की गहन जांच की, तो सामने आया कि वह पूर्व में आकाशदीप स्टडी होम और ज्योति शिशु निकेतन स्कूल में पढ़ चुका है। इन स्कूलों के रिकॉर्ड में उसकी जन्मतिथि 26 अगस्त 2005 पाई गई। इसके अलावा आरोपी के नाम पर पहले जारी हुए आधार कार्ड और नामांकन नंबर में भी यही जन्मतिथि अंकित थी।

लेकिन आरोपी ने बाद में नया आधार कार्ड बनवाकर उसमें अपनी जन्मतिथि 2009 दर्शा दी, जिससे उसकी उम्र चार वर्ष कम हो गई। पुलिस ने इसे फर्जीवाड़ा मानते हुए आरोपी पर कूटरचित दस्तावेज तैयार करने और उनका असल रूप में प्रयोग करने का आरोप लगाया है।

सूरजपोल थाना पुलिस ने अब आरोपी अनिकेत चौहान के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपी ने कम उम्र दिखाकर किन-किन सुविधाओं या लाभों का दुरुपयोग किया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal