उदयपुर,18.04.24 - ज़िले के सायरा थाना क्षेत्र के बूटी वर्ली रोयडा इलाके में एक नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर 16 वर्षीय पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर सायरा थाना पुलिस ने IPC की धारा 341, 354 एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (POCSO ACT) की धारा 7 और 8 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी।
पुलिस से मिली जानकारी का अनुसार घटना 16 अप्रैल की शाम को उस समय हुई जब पीड़िता घर के पास की दुकान पर सामान लेने गई थी।
थानाधिकारी प्रवीण सिंह ने बताया की पीड़िता की रिपोर्ट के आधार परतुरन्त मामला दर्ज कर लिया गया है , घटना की गंभीरता को देखते हुए इसकी गहनता से जाँच की जा रही है, पीड़िता के बयान होना भी अभी शेष हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal