उदयपुर 3 सितंबर 2021 । जिले के कोटड़ा गोगुन्दा मार्ग पर गोगुन्दा स्थित भारत फाइनेंस कम्पनी में कार्यरत कर्मचारी के साथ कल शाम को लूटपाट की घटना सामने आइए है जहाँ कर्मचारी को लट्ठ से वार कर घायल करने के बाद उनसे करीब डेढ़ लाख केश, लैपटॉप और दो मोबाइल बदमाशों ने छीन लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोगुन्दा स्थित भारत फाइनेंस कम्पनी में कार्यरत कर्मचारी मूलतः कोटपूतली हाल गोगुन्दा निवासी बलवंत सिंह पुत्र हनुमान सिंह शेखावत कोटड़ा से फाइनेंस से जुड़ा अपना काम निपटा कर वापस लौट रहे थे कोटड़ा से चार किमी दूर उंडवेला चढ़ाई में अचानक पांच बदमाशों ने बलवंत को घेरकर लट्ठ से वार कर 1.5 लाख कैश, दो मोबाइल और एक लैपटॉप लूट लिया। बदमाश वारदात के बाद फरार हो गए।
बलवंत ने बमुश्किल भाग कर अपनी जान बचाई। बलवंत के हाथ और पैर में चोटें भी आई। घटना की सूचना पर डीप्टी भूपेंद्र, थाना प्रभारी सीआई चांदमल, एसएचओ सुरेंद्रसिंह, एएसआई कालूलाल परमार जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। मामले में जानकारी देने के बाद बलवंत की रिपोर्ट पर जांच शुरू कर दी गई है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal